• Home
  • क्रिकेट
  • Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास
Image

Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 12 मई : 2025,

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक और भावनात्मक दिन सामने आया है। कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास के कुछ ही दिनों बाद अब विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। सोमवार को कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी। उनके इस फैसले ने पूरे क्रिकेट जगत को चौंका दिया है।

इंस्टाग्राम पोस्ट में जताई भावनाएं

कोहली ने लिखा,

“टेस्ट क्रिकेट में पहली बार मैंने बैगी ब्लू जर्सी 14 साल पहले पहनी थी। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे इस तरह के सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे पहचान दी और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा। सफेद जर्सी में खेलना मेरे लिए बहुत ही खास और निजी अनुभव है।”

उन्होंने आगे कहा,

“जब मैं इस प्रारूप से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है, लेकिन यह फिलहाल सही लगता है। मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा दिया है। मैं खेल के लिए, मैदान पर खेलने वाले लोगों के लिए और हर उस व्यक्ति के लिए आभारी हूं, जिसने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया। मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा।”

पोस्ट के अंत में उन्होंने अपनी टेस्ट जर्सी संख्या ‘269’ का ज़िक्र करते हुए लिखा:
‘269 – Signing Off’

BCCI ने रोकने की कोशिश की थी

पिछले कुछ दिनों से मीडिया में यह चर्चा थी कि कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को अपने फैसले की जानकारी दे दी है। हालांकि बोर्ड चाहता था कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए वह अपने फैसले पर पुनर्विचार करें, लेकिन कोहली ने अपने इरादों पर कायम रहते हुए यह बड़ा फैसला लिया।

एक हफ्ते में दो बड़े संन्यास

7 मई को रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद विराट कोहली का जाना भारतीय टेस्ट टीम के लिए एक और करारा झटका है। दो दिग्गज खिलाड़ियों का एक साथ जाना भारतीय क्रिकेट के एक युग का अंत है। दोनों ने पिछले एक दशक में टीम इंडिया की बल्लेबाजी और नेतृत्व की रीढ़ माने गए हैं।

अब सिर्फ वनडे में दिखेंगे विराट

विराट कोहली अब सिर्फ वनडे प्रारूप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते नज़र आएंगे। वह पहले ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। साल 2024 में भारत की T20 वर्ल्ड कप जीत के बाद कोहली ने इस फॉर्मेट से अलविदा कह दिया था। अब उनके करियर का सारा फोकस वनडे क्रिकेट पर रहेगा।

इंग्लैंड दौरे से पहले संकट

भारत को अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की अहम सीरीज खेलनी है। ऐसे में रोहित और कोहली की गैरमौजूदगी में टीम की अगुवाई कौन करेगा, यह बड़ा सवाल है। टेस्ट टीम का नेतृत्व अब नए चेहरों के हाथ में होगा, जो इस कठिन चुनौती को कैसे संभालते हैं, इस पर सभी की निगाहें रहेंगी।

Releated Posts

आईपीएल 2025: स्थगित होने के बाद फिर शुरू, अब शेष 17 मुकाबलों से तय होगी प्लेऑफ की तस्वीर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑17 मई : 2025 नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते एक…

ByByHindustan Mirror NewsMay 17, 2025

इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2025: सीजफायर के बाद जल्द दोबारा शुरू हो सकता है IPL 2025, सोमवार को जारी होगा नया शेड्यूल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 11 मई : 2025, नई दिल्ली भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के…

ByByHindustan Mirror NewsMay 11, 2025

IPL 2025: भारत-पाक तनाव के बाद IPL फिर शुरू, नई तारीखों का ऐलान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 11 मई : 2025, नई दिल्ली |भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के…

ByByHindustan Mirror NewsMay 11, 2025

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं विराट कोहली, BCCI को किया सूचित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 10 मई : 2025, नई दिल्ली: भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को…

ByByHindustan Mirror NewsMay 10, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top