हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑16 मई : 2025
नई दिल्ली – भारत द्वारा आतंकियों पर की गई सटीक जवाबी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तान को तगड़ा झटका दिया है। पाकिस्तान के एक रिटायर्ड अधिकारी ने खुद इस हमले की पुष्टि की है। पाकिस्तान वायुसेना के पूर्व एयर मार्शल मसूद अख्तर ने माना कि भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान का भोलारी एयरबेस बुरी तरह तबाह हो गया है।
दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा किए गए हमले के बाद भारत ने कड़ा कदम उठाया और आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए 9 ठिकानों को तबाह कर दिया। भारत की इस कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने इसे आंतरिक मसला बताते हुए भारत पर हमला करने की कोशिश की।
भारत ने पाकिस्तान की इस हिमाकत का जवाब बेहद सटीक और ताकतवर तरीके से दिया। पूर्व एयर मार्शल मसूद अख्तर के मुताबिक, 10 मई की सुबह, भारत की ओर से चार ब्रह्मोस मिसाइलें पाकिस्तान के भोलारी एयरबेस पर दागी गईं। उन्होंने दावा किया कि मिसाइलों ने सीधे जाकर एक हैंगर को निशाना बनाया, जहां AWACS (Airborne Warning And Control System) विमान खड़ा था।
“मुझे जानकारी मिली है कि चार मिसाइलें सीधे एयरबेस पर गिरीं। सबसे पहले पायलट्स ने अपने जहाजों को बचाने की कोशिश की। एक मिसाइल सीधे हैंगर पर लगी और हमारा AWACS विमान डैमेज हुआ। कुछ शहादतें भी हुईं,” – पूर्व एयर मार्शल मसूद अख्तर
मसूद अख्तर ने यह भी खुलासा किया कि भारत की तरफ से किए गए इस जवाबी हमले के दौरान पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह फेल रहा। एक भी मिसाइल को रोकने में वह नाकाम रहा। इससे यह भी साफ हुआ कि भारत की सैन्य रणनीति और तकनीक पाकिस्तान की तुलना में कहीं ज्यादा उन्नत और प्रभावी है।
इस पूरे ऑपरेशन में भारत ने आतंकियों के साथ-साथ पाकिस्तानी सेना के कई सैन्य ठिकानों को भी तबाह किया। रिपोर्ट के अनुसार, भोलारी के अलावा LOC के पास कई रणनीतिक ठिकानों को भी नुकसान पहुंचाया गया है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान सरकार और सेना की ओर से कोई औपचारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया और रक्षा विश्लेषकों के हवाले से कई जानकारियाँ सामने आ चुकी हैं। मसूद अख्तर का बयान भी यही दर्शाता है कि पाकिस्तान के अंदर इस हमले को लेकर गहरी बेचैनी और असहायता का माहौल है।