हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑17 मई : 2025
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते एक सप्ताह के लिए स्थगित किया गया आईपीएल 2025 सीजन अब फिर से पटरी पर लौट आया है। बीसीसीआई ने संघर्षविराम के बाद लीग का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है और अब कुल 17 मुकाबले शेष हैं, जिनमें से 13 ग्रुप चरण और 4 प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे। शनिवार को आरसीबी और केकेआर के बीच होने वाले मुकाबले के साथ ही आईपीएल का रोमांच एक बार फिर चरम पर पहुंचेगा।
आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को हुआ था, जब कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) आमने-सामने थे। टूर्नामेंट के स्थगन से पहले तक 58 मुकाबले खेले जा चुके थे। पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रद्द हुआ एक मैच भी शामिल है, जिसे बीसीसीआई ने दोबारा आयोजित कराने का निर्णय लिया है।
आईपीएल 2025 के स्थगित होने तक गुजरात टाइटंस की टीम सबसे ऊपर थी। गुजरात ने अब तक 11 में से 8 मैच जीते और 3 में हार का सामना किया है। वह 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर है।
आरसीबी भी इतने ही अंक लेकर दूसरे स्थान पर है, लेकिन नेट रन रेट के कारण दूसरे स्थान पर है। इसके बाद पंजाब किंग्स तीसरे और मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर हैं।
- चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके)
- सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच)
- राजस्थान रॉयल्स (आरआर)
इन तीनों टीमों का सफर इस बार यहीं समाप्त हो चुका है। हालांकि, शेष टीमों की प्लेऑफ की उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं।
गुजरात टाइटंस
- शेष मैच: 3
- स्थिति: प्लेऑफ लगभग तय
- 1 जीत से प्लेऑफ पक्का, 2 जीत से टॉप-2 में स्थान संभव
आरसीबी
- शेष मैच: 3
- 1 जीत से प्लेऑफ पक्का, सभी जीतने पर टॉप-2 की उम्मीद
- नेट रन रेट में भी सुधार की जरूरत
पंजाब किंग्स
- शेष मैच: 3
- सभी जीतने पर 21 अंक और टॉप-2 पक्का
- 2 जीत से प्लेऑफ में लगभग तय
- 1 जीत से अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भरता
मुंबई इंडियंस
- शेष मैच: 2
- दोनों जीतने पर 18 अंक और प्लेऑफ तय
- 1 हार से मुश्किलें बढ़ेंगी, अन्य परिणामों पर निर्भरता
दिल्ली कैपिटल्स
- शेष मैच: 3 (गुजरात, मुंबई, पंजाब के खिलाफ)
- 2 जीत अनिवार्य, सभी जीतने पर स्थिति और मजबूत
- कठिन राह, लेकिन उम्मीदें कायम
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर)
- शेष मैच: 2
- दोनों जीतने पर 15 अंक
- अन्य टीमों के नतीजों और नेट रन रेट पर निर्भरता
लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी)
- शेष मैच: 3
- सभी जीतने पर 16 अंक
- तब भी नेट रन रेट और अन्य टीमों के प्रदर्शन पर उम्मीदें टिकी
आगे क्या है खास?
- आरसीबी बनाम केकेआर मुकाबले से फिर से शुरू होगा आईपीएल
- हर मैच अब प्लेऑफ की दिशा तय करेगा
- टॉप-2 में जगह बनाने वाली टीमों को फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे
कांटे की टक्कर, दिलचस्प मोड़
आईपीएल 2025 का अंतिम चरण बेहद रोमांचक और अनिश्चितता से भरा होने वाला है। अब हर मैच प्लेऑफ की दिशा बदल सकता है और टीमें न केवल जीत बल्कि नेट रन रेट के आधार पर भी अपनी रणनीति तय करेंगी। ऐसे में आने वाले मुकाबले दर्शकों को भरपूर उत्साह और नाटकीय मोड़ देने वाले हैं।