हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑17 मई : 2025
अलीगढ़, 17 मई — अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के लिए शुक्रवार का दिन गौरव का रहा, जब इसके पैरामेडिकल कॉलेज के डायलिसिस थेरेपी टेक्नोलॉजी कार्यक्रम से जुड़े 15 इंटर्न्स में से 13 का चयन देश की प्रमुख डायलिसिस सेवा प्रदाता कंपनी डीसीडीसी किडनी केयर में हुआ। यह चयन विश्वविद्यालय में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान हुआ और इसे एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।
यह चयन डायलिसिस थेरेपी टेक्नोलॉजी कोर्स के पहले बैच के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। ये सभी छात्र वर्तमान में अपनी इंटर्नशिप पूरी कर रहे हैं और जुलाई 2025 के अंत तक अपनी डिग्री पूरी कर लेंगे। ऐसे में इस प्रारंभिक सफलता ने न केवल छात्रों का मनोबल बढ़ाया है, बल्कि कोर्स की प्रासंगिकता और गुणवत्ता को भी प्रमाणित किया है।
इस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन पैरामेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. काजी एहसान अली और एएमयू के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी (जनरल) साद हामिद के संयुक्त प्रयासों से किया गया। ड्राइव में डीसीडीसी किडनी केयर के प्रतिनिधि शेख सादी और सुफियान ने भाग लिया। उन्होंने छात्रों के प्रशिक्षण और पेशेवर कौशल की सराहना करते हुए कहा कि यह कोर्स छात्रों को व्यावसायिक रूप से तैयार कर रहा है।
डीसीडीसी किडनी केयर, जिसकी स्थापना 2009 में असीम गर्ग और अक्षत गर्ग द्वारा की गई थी, आज भारत में 200 से अधिक केंद्रों के माध्यम से हर वर्ष लगभग 10 लाख डायलिसिस सत्र संचालित करता है। यह कंपनी गुणवत्तापूर्ण और सुलभ डायलिसिस सेवाएं देने के लिए जानी जाती है। इन छात्रों का चयन इस बात का प्रमाण है कि एएमयू के छात्र राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए पूरी तरह सक्षम हैं।
प्रो. काजी एहसान अली ने कॉलेज की निरंतर प्रगति और छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त करते हुए चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इंशा फिरोज, सहायक प्रोफेसर और छात्रों की मेंटर, को भी बधाई दी, जिन्होंने छात्रों को मार्गदर्शन और प्रशिक्षण प्रदान किया। साथ ही उन्होंने इस पूरी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक आयोजित कराने में अहम भूमिका निभाने वाले साद हामिद का विशेष आभार जताया।