हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
बिहार के दरभंगा जिले में कांग्रेस और राजद की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान बड़ा विवाद खड़ा हो गया। इस कार्यक्रम के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत माता जी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद हंगामा मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक रफीक उर्फ राजा, निवासी भोपुरा गांव, थाना सिंहवाड़ा, को गिरफ्तार कर लिया। घटना सिमरी थाना क्षेत्र के बिठौली चौक की बताई जा रही है।
इस मामले में सिमरी थाना कांड संख्या 243/25 दर्ज की गई थी। गुरुवार देर रात पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना ने राजनीतिक और सामाजिक माहौल को तनावपूर्ण बना दिया था, इसलिए तत्काल कार्रवाई की गई।
इस पूरे मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। अमित शाह ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि कांग्रेस और राजद के मंच से प्रधानमंत्री के लिए इस तरह की अभद्र भाषा निंदनीय है और यह लोकतांत्रिक मर्यादाओं को कलंकित करता है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस की राजनीति अपने निम्न स्तर पर पहुंच चुकी है और उन्हें यह बर्दाश्त नहीं हो रहा कि एक गरीब मां का बेटा 11 साल से प्रधानमंत्री पद पर है और देश का नेतृत्व कर रहा है।
वहीं भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने भी कड़ा हमला बोला और कहा कि कांग्रेस-राजद की राजनीति अभद्रता की सारी सीमाएं पार कर चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने न केवल प्रधानमंत्री का अपमान किया है बल्कि बिहार की संस्कृति और परंपरा का भी तिरस्कार किया है। नड्डा ने दोनों नेताओं से तुरंत सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की।
इस विवाद ने बिहार की राजनीति को गरमा दिया है। कांग्रेस और राजद पर भाजपा लगातार हमलावर है और अब यह मामला आगामी राजनीतिक समीकरणों को भी प्रभावित कर सकता है।