हिन्दुस्तान मिरर न्यूज
अलीगढ़, 06 अगस्त 2025 – जिले में यूरिया उर्वरक की अनियमित बिक्री को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए 10 उर्वरक विक्रेताओं के विक्रय प्राधिकार पत्र निलंबित कर दिए हैं। जिला कृषि अधिकारी धीरेन्द्र सिंह चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी कि जुलाई माह के डीबीटी पोर्टल से प्राप्त टॉप-20 उर्वरक विक्रेताओं की सूची में कई विक्रेताओं द्वारा एक ही किसान को 30 से अधिक यूरिया बैग की बिक्री किए जाने के प्रमाण मिले हैं। यह बिक्री उर्वरक वितरण की तय नीति के विरुद्ध है।
इन विक्रेताओं पर हुई कार्रवाई
जिन उर्वरक विक्रेताओं पर कार्रवाई की गई है, उनमें शामिल हैं:
- मै0 नवदुर्गा खाद बीज भण्डार
- मै0 साबिर खाद भण्डार
- मै0 गोस्वामी खाद भण्डार
- मै0 एग्री जंक्शन कृषक सेवा केन्द्र
- मै0 प्रकाश कृषि रक्षा केन्द्र
- मै0 फौजी किसान सेवा केन्द्र
- मै0 प्रेम खाद भण्डार
- मै0 भावना खाद बीज भण्डार
- मै0 भूमि कृषक सेवा केन्द्र
- सोसाइटी करनपुर
इन सभी के विक्रय प्राधिकार पत्र निलंबित कर आपूर्ति प्रतिबंधित कर दी गई है। साथ ही, एक ही किसान को अधिक मात्रा में यूरिया बिक्री करने के संबंध में साक्ष्यों सहित स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।
उर्वरक वितरण व्यवस्था पर निगरानी तेज
कृषि अधिकारी ने बताया कि किसानों की समस्याओं को देखते हुए हस्तपुर, इगलास एवं बेंसवॉ कस्बों में उर्वरक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। सभी विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि वे बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के निर्धारित मूल्य पर ही उर्वरकों का वितरण करें।
उर्वरकों की उपलब्धता और वितरण स्थिति
उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल से 5 अगस्त 2025 तक जिले में उर्वरकों की उपलब्धता और वितरण निम्न प्रकार से रही:
- यूरिया: 74,523 मीट्रिक टन उपलब्ध, 64,799 मीट्रिक टन वितरित, 9,724 मीट्रिक टन शेष
- डीएपी: 16,238 मीट्रिक टन उपलब्ध, 10,569 मीट्रिक टन वितरित, 5,669 मीट्रिक टन शेष
- एनपीके: 10,443 मीट्रिक टन उपलब्ध, 2,819 मीट्रिक टन वितरित, 7,624 मीट्रिक टन शेष
- एमओपी: 2,128 मीट्रिक टन उपलब्ध, 649 मीट्रिक टन वितरित, 1,489 मीट्रिक टन शेष
रैक से प्राप्त उर्वरकों का विवरण
5 अगस्त को निम्न कंपनियों द्वारा उर्वरक आपूर्ति की गई:
- यारा फर्टिलाइज़र: 1325 मीट्रिक टन (सहकारिता), 1000 मीट्रिक टन (निजी)
- एचयूआरएल: 614 मीट्रिक टन (सहकारिता), 448 मीट्रिक टन (निजी)
- नर्मदा बायो: 650 मीट्रिक टन यूरिया व एनपीके (सहकारिता), 350 मीट्रिक टन एनपीके (निजी)
- कृभको: 1336 मीट्रिक टन (सहकारिता), 901 मीट्रिक टन (निजी)
- एपीएल: 1784 मीट्रिक टन यूरिया, 766 मीट्रिक टन एमओपी
किसानों से अपील और चेतावनी
कृषि अधिकारी ने किसानों से अनुरोध किया कि वे उर्वरक क्रय करते समय अपनी खतौनी लाएं और पीओएस मशीन पर स्वयं अंगूठा लगाकर, फसल की संस्तुतियों के अनुसार ही उर्वरक खरीदें। साथ ही विक्रेताओं को चेताया गया है कि यदि किसी किसान को अनुचित रूप से अधिक उर्वरक बेचा गया, तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।