हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 21 जुलाई 2025
अलीगढ़। थाना सासनी गेट क्षेत्र के भगत सिंह पार्क के पास स्थित आवास विकास कॉलोनी में एक युवक ने पत्नी से झगड़े के बाद फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान 24 वर्षीय सूरज प्रताप सिंह के रूप में हुई है, जो लोधी विहार की एक फैक्ट्री में मजदूरी करता था। सूरज स्व. साहब सिंह का बेटा था और अपनी मां व मंदबुद्धि भाई के साथ पला रोड स्थित ताऊ के घर पर रहता था।

परिजनों ने बताया कि सूरज की तीन महीने पहले कासगंज के विर्सोली गांव निवासी शिवानी से कोर्ट मैरिज हुई थी। रविवार को सूरज साप्ताहिक अवकाश पर घर पर था। इसी दिन दोपहर लगभग 4 बजे उसका पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। नाराज़ होकर वह अपने पुराने मकान, आवास विकास कॉलोनी स्थित घर चला गया।
शाम को ताऊ रूप किशोर की बेटी का बेटा उसे बुलाने वहां गया, लेकिन दरवाजा बंद था और सूरज का मोबाइल भी स्विच ऑफ मिला। शंका होने पर पड़ोसी के मकान की छत से अंदर झांककर देखा गया, तो सूरज छत के कुंदे से फांसी पर लटका मिला। बच्चे के शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर सासनी गेट थाना प्रभारी पुलिस टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञ पहुंचे। शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।