हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025।
संजय सक्सेना :अलीगढ़,
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय पुस्तक न्यास द्वारा संचालित “गंगा पुस्तक परिक्रमा 2025” कार्यक्रम शनिवार को मॉरीशस इंटरनेशनल स्कूल, अलीगढ़ में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गंगा की सांस्कृतिक और साहित्यिक महत्ता को विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत करना और उन्हें पुस्तकों के प्रति जागरूक बनाना रहा।

इस अवसर पर विद्यालय परिसर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने गंगा को केंद्र में रखकर रंग-बिरंगे चित्र बनाए, जिनमें उनके भाव, कल्पनाशक्ति और रचनात्मकता की झलक स्पष्ट दिखी। प्रतियोगिता के दौरान प्रसिद्ध चित्रकार हृदयेश्वर ने बच्चों को चित्रकारी की बारीकियों से परिचित कराया और गंगा विषय पर मार्गदर्शन भी प्रदान किया।

कार्यक्रम में एक कहानी सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें संध्या नामक कहानीकार ने विद्यार्थियों के बीच एक प्रेरणात्मक कहानी सुनाई। बच्चों ने कहानी का भरपूर आनंद लिया और उसमें छिपे संदेश को सराहा।

गंगा परिक्रमा की विशेष बस में विविध विषयों की पुस्तकें प्रदर्शित की गईं, जिन्हें देखकर विद्यार्थियों में अत्यधिक उत्साह देखने को मिला। अनेक विद्यार्थियों ने अपनी पसंद की पुस्तकें भी खरीदीं। पुस्तकों को इस रूप में अपने विद्यालय परिसर में पाकर छात्र-छात्राएं आनंदित नजर आए।

विद्यालय के प्रबंधक मुकेश सिंह ने इस आयोजन का उद्घाटन रिबन काटकर किया और पुस्तक बस का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि “पुस्तक परिक्रमा यात्रा बच्चों को मोबाइल और डिजिटल व्यसन से दूर रखने में सहायक सिद्ध होगी तथा उन्हें साहित्य और संस्कृति से जोड़ने में मदद करेगी।”

इस अवसर पर उप निदेशिका नीना सक्सेना, विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने बच्चों में न केवल साहित्य और कला के प्रति रुचि को प्रोत्साहित किया, बल्कि उन्हें गंगा की सांस्कृतिक विरासत से भी जोड़ने का कार्य किया।