• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़ : रेडिएंट स्टार्स इंग्लिश स्कूल में स्वतंत्रता दिवस उत्सव: देशभक्ति की झलकियों से सजा कार्यक्रम
Image

अलीगढ़ : रेडिएंट स्टार्स इंग्लिश स्कूल में स्वतंत्रता दिवस उत्सव: देशभक्ति की झलकियों से सजा कार्यक्रम

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

अलीगढ़। रेडिएंट स्टार्स इंग्लिश स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और गहन देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। विद्यालय प्रांगण देशभक्ति के रंगों से सराबोर दिखाई दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण से हुआ, जिसे प्रबंधक श्री विनोद सिंघल, प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू राठी, हेडमिस्ट्रेस श्रीमती मेघा सिंघल तथा को-ऑर्डिनेटर श्रीमती सीमा शर्मा और श्रीमती दीप्ति भारद्वाज ने संयुक्त रूप से संपन्न किया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान की गूंज ने वातावरण को गौरवपूर्ण बना दिया।

समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित मंचन प्रस्तुत कर सभी को इतिहास के महत्वपूर्ण पलों से रूबरू कराया। साइमन कमीशन विरोध, जलियांवाला बाग हत्याकांड, नमक आंदोलन, डांडी मार्च तथा शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के बलिदान को भावपूर्ण अभिनय के साथ मंच पर प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने न केवल दर्शकों को रोमांचित किया बल्कि सभी को स्वतंत्रता संग्राम की अमर गाथाओं की याद भी दिला दी।

इसके साथ ही नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक नृत्य और मधुर देशभक्ति गीतों ने समारोह की शोभा बढ़ा दी। गीत-संगीत और नृत्य से सजे इन रंगारंग कार्यक्रमों ने सभी को भावविभोर कर दिया और विद्यालय प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दीपा शर्मा ने प्रभावशाली ढंग से किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के वरिष्ठ अध्यापकगण—देवराज सिंह राठी, धीरेंद्र सिंह एवं धर्मेंद्र शर्मा सहित अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।

प्रबंधक श्री विनोद सिंघल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए देशभक्ति, अनुशासन और उत्कृष्ट शिक्षा का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि शिक्षा तभी सार्थक है जब उसमें राष्ट्रप्रेम और समाज के प्रति जिम्मेदारी का भाव समाहित हो। अंत में हेडमिस्ट्रेस श्रीमती मेघा सिंघल ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सबको धन्यवाद दिया।

समारोह का समापन इस संदेश के साथ हुआ—“देश की आन, बान, शान के लिए जीना ही सच्ची देशभक्ति है।”

Releated Posts

अलीगढ़: मंडलायुक्त संगीता सिंह ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए कड़े निर्देश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़ 26 अगस्त 2025। कमिश्नरी सभागार में मंडलायुक्त संगीता सिंह की अध्यक्षता में मंडलीय विकास…

ByByHindustan Mirror NewsAug 26, 2025

अलीगढ़ : टप्पल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, किसानों व निवेशकों से फ्रॉड करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, ₹60 करोड़ की अवैध संपत्ति कुर्क

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़। टप्पल पुलिस ने सोमवार को अवैध प्लॉटिंग और धोखाधड़ी में संलिप्त तीन शातिर अपराधियों…

ByByHindustan Mirror NewsAug 26, 2025

अलीगढ़ में गणेश चतुर्थी पर पर्यावरण संरक्षण की नई पहल,संघ ने बढ़ाया हाथ

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़ में गणेश चतुर्थी के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए एक…

ByByHindustan Mirror NewsAug 26, 2025

एवियन इन्फ्लूएंजा से निपटने को टास्क फोर्स की बैठक

ऊपरी गंगा नहर बंद करने का निर्णय हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 25 अगस्त 2025 जिले में स्वास्थ्य और…

ByByHindustan Mirror NewsAug 25, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top