• Home
  • अलीगढ
  • AMU की सभी ख़बरें सिर्फ १ क्लिक पर 5-12-2025
Image

AMU की सभी ख़बरें सिर्फ १ क्लिक पर 5-12-2025

1. एएमयू छात्रा नौशीन शान ने यूथ पार्लियामेंट में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की बी.एससी. (ऑनर्स) कम्युनिटी साइंस की छात्रा नौशीन शान ने डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय राष्ट्रीय यूथ पार्लियामेंट में एएमयू का प्रतिनिधित्व कर विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया। कार्यक्रम में उन्हें पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की भूमिका निभाने के लिए चुना गया, जहाँ उन्होंने पर्यावरणीय नीतियों, समकालीन चुनौतियों और निवारण उपायों पर प्रभावशाली प्रस्तुति दी। विपक्षी सदस्यों के प्रश्नों पर उनके तार्किक उत्तरों ने उनकी वाद-विवाद क्षमता और शैक्षणिक दक्षता को सिद्ध किया। विभाग की शिक्षकों ने उनके प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि नौशीन की उपलब्धि अन्य छात्रों को नेतृत्व, आलोचनात्मक चिंतन और सार्वजनिक संवाद जैसे सह-पाठयक्रम गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगी। यह उपलब्धि विश्वविद्यालय में युवाओं की सहभागिता और उनके प्रतिभा प्रदर्शन का जीवंत उदाहरण है।

2. एएमयू एनएसएस में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

एडवांस्ड यूनानी स्पेशियलिटी क्लिनिक के सहयोग से एएमयू की एनएसएस इकाई में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जो दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चला। कार्यक्रम की सरपरस्ती एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ. मोहम्मद मोहसिन खान ने की, जबकि सीएमओ, एमएएस डॉ. शारिक अकील सह-सरक्षक रहे। वक्ताओं में डॉ. समीना खान (प्रिंसिपल, एबीके यूनियन स्कूल), यूनानी विशेषज्ञ डॉ. सुमैया सादिया और डॉ. नइमा खान, तथा एयूएमसी एवं एसीएन हॉस्पिटल के डर्मेटोलॉजी व कॉस्मेटोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. जर्रार हुसैन रिजवी शामिल थे। उन्होंने व्यक्तिगत स्वच्छता, दैनिक फिटनेस, यूनानी और आधुनिक चिकित्सा के समन्वय, रोकथाम आधारित स्वास्थ्य देखभाल और स्वस्थ जीवनशैली पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. फौजिया फरीदी ने किया, जबकि यूसुफ खान ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। एनएसएस अधिकारियों मोहम्मद इमरान खान, नईम अहमद, नौशाद खान और नाहिद अकबरी की उपस्थिति ने कार्यक्रम को प्रभावशाली बनाया।

3. अहमदी स्कूल के छात्रों का आगरा शैक्षणिक भ्रमण

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अहमदी स्कूल फॉर द विजुअली चैलेंज्ड ने आगरा का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया। इस यात्रा का उद्देश्य दृष्टिबाधित छात्रों को कक्षा से बाहर व्यावहारिक शिक्षा प्रदान करना और देश की सांस्कृतिक-ऐतिहासिक धरोहर से निकटता से परिचित कराना था। छात्रों ने ताजमहल, आगरा किला और अकबर का मकबरा का भ्रमण किया, जहाँ शिक्षकों ने वर्णनात्मक मार्गदर्शन देकर उन्हें वास्तुकला और इतिहास की बारीकियों को समझने में सहायता की। यात्रा के दौरान भोजन, नाश्ता और सुरक्षा प्रबंधों का विशेष ध्यान रखा गया। शिक्षक एवं कर्मचारी लगातार छात्रों की मदद करते रहे। विद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. नायला राशिद ऐसे कार्यक्रमों को छात्रों के समग्र विकास के लिए प्रेरित करती रही हैं। भ्रमण के सफल आयोजन के लिए विद्यालय ने निदेशक और सीएडब्ल्यू के मेंबर-इन-चार्ज का आभार भी व्यक्त किया।

4. इंटर-स्कूल जिला वॉलीबॉल टूर्नामेंट में एसटीएस स्कूल की 3-0 से जीत

एएमयू के एसटीएस स्कूल ने इंटर-स्कूल एवं जिला वॉलीबॉल टूर्नामेंट में एबीके हाई स्कूल (बॉयज) को 3-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। सर सैयद डे समारोह के अंतर्गत आयोजित इस मुकाबले के सेट स्कोर 25-21, 25-19 और 25-18 रहे। एसटीएस के फैज अहमद को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बेस्ट प्लेयर चुना गया। मैच की कमेंट्री मतीउर रहमान ने की। टूर्नामेंट संचालन में सरदार हुसैन, शोएब खान, नासेह इमाम, मतीउर रहमान और जैन अब्दुल्लाह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि प्रो. असफर अली खान, विशिष्ट अतिथि डॉ. जमील अहमद, प्रो. फातिमा खान (जेएन मेडिकल कॉलेज) और विशेष अतिथि अजीजा रिजवी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. समीना ने की, जिन्होंने खेलों के माध्यम से टीमवर्क और चरित्र निर्माण के महत्व पर बल दिया। कार्यक्रम समन्वय रईस अहमद और निदा उस्मानी ने किया तथा संचालन गौसिया इकबाल ने। फराह नज्म ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

5. प्रो. मेराज अहमद हिन्दी विभाग के नए अध्यक्ष नियुक्त

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रो. मेराज अहमद को हिन्दी विभाग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल 24 फरवरी 2028 तक निर्धारित है और वह 6 दिसम्बर को अपना पदभार ग्रहण करेंगे। तीन दशक से अधिक शैक्षणिक अनुभव के धनी प्रो. अहमद विभाजन साहित्य, तुलनात्मक साहित्य और समकालीन हिन्दी कथा साहित्य के विशेषज्ञ माने जाते हैं। हिन्दी, उर्दू और पंजाबी साहित्य में उनका व्यापक योगदान है। अब तक वे सात पुस्तकों और सत्तर से अधिक शोध पत्रों का प्रकाशन कर चुके हैं। प्रशासनिक अनुभव के तौर पर वे अफताब हॉल के प्रोवोस्ट, कई अकादमिक कार्यक्रमों के कोऑर्डिनेटर, तथा एएमयू की एकेडमिक काउंसिलएएमयू कोर्ट के सदस्य रह चुके हैं। वे ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फारसी विश्वविद्यालय (लखनऊ) की एक्जिक्यूटिव काउंसिल में भी सदस्य रहे हैं। उनके शोध-पत्र कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रस्तुत हुए हैं और वे कई सरकारी रिफ्रेशर कोर्सों में आमंत्रित व्याख्याता भी रह चुके हैं।

Releated Posts

सिगरेट और पान-गुटखा होंगे महंगे, लोकसभा में पास हुआ नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लोकसभा में शुक्रवार को नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल 2025 पास हो गया, जिसके बाद सिगरेट,…

तहसीलों में लगेंगे विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 04 दिसंबर 2025 : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज…

दिसंबर में आयोजित होगा ‘टीका उत्सव’: डीएम ने दिए निर्देश, सभी स्कूल–मदरसों में शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 05 दिसंबर 2025 : जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की धीमी उपलब्धियों को देखते…

विशेष सचिव ने अलीगढ़ मंडियों और गौ-आश्रय स्थल का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं के सुधार के दिए निर्देश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 05 दिसम्बर 2025 : शासन से नामित नोडल अधिकारी एवं उत्तर प्रदेश शासन के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top