हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
कोलकाता टेस्ट में निराशाजनक हार के बाद टीम इंडिया ने बड़ा बदलाव करते हुए युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को दोबारा टेस्ट स्क्वाड में शामिल कर लिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में 124 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 93 रन पर ऑलआउट हो गई और मैच 30 रन से हार गई। इस हार के साथ भारत सीरीज में 0-1 से पीछे है। अब गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले टीम ने नितीश को वापस बुलाने का फैसला लिया है, जिससे उनकी प्लेइंग इलेवन में एंट्री की संभावना बढ़ गई है।
पहले टेस्ट से पहले हुए थे रिलीज
पहले टेस्ट की तैयारियों के दौरान टीम मैनेजमेंट ने नितीश को रिलीज कर दिया था, जिसके बाद वे इंडिया A के साथ दक्षिण अफ्रीका A के खिलाफ अनऑफिशियल वनडे खेल रहे थे। पहले मैच में उन्होंने 37 रन और 1 विकेट के साथ प्रभावी प्रदर्शन किया था। हालांकि, कोलकाता टेस्ट में मिली हार और चोटिल खिलाड़ियों की स्थिति ने टीम को पुनर्विचार करने पर मजबूर कर दिया, जिसके बाद उन्हें मुख्य टीम में शामिल कर लिया गया।
शुभमन गिल की चोट ने बढ़ाई उम्मीदें
कप्तान शुभमन गिल की गर्दन में खिचाव ने चयन की तस्वीर को बदल दिया है। पहले टेस्ट के दौरान उन्हें दर्द के चलते अस्पताल ले जाना पड़ा था। उनकी उपलब्धता अब भी संदिग्ध बनी हुई है। यदि वे फिट नहीं होते, तो नितीश को ऑलराउंडर विकल्प के रूप में प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।
नितीश का अब तक का टेस्ट सफर
सिर्फ 22 वर्षीय नितीश ने 2024 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट डेब्यू किया था। अब तक वे 9 टेस्ट खेल चुके हैं जिनमें उन्होंने 386 रन बनाए और 8 विकेट हासिल किए हैं। उनकी निरंतर उपयोगी बल्लेबाजी और गेंदबाजी उन्हें टीम के लिए अहम बनाती है।
IPL 2024 से मिली पहचान
आईपीएल 2024 में दमदार प्रदर्शन के बाद नितीश पर चयनकर्ताओं की नजरें टिकीं। तेज हिटिंग, दबाव में मैच खत्म करने की क्षमता और उपयोगी गेंदबाजी उन्हें भारतीय क्रिकेट का प्रमुख चेहरा बना रही है। गुवाहाटी टेस्ट में उनका चुनाव टीम के मध्यक्रम और गेंदबाजी दोनों को मजबूती दे सकता है।













