हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 6 मई : 2025,
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के अहमदी स्कूल फॉर द विजुअली चैलेंज्ड में सोमवार, 5 मई को कक्षा 1, 6 और 9 में प्रवेश प्रक्रिया के दौरान उस समय हंगामा हो गया जब स्क्रीनिंग कमेटी ने कुछ विद्यार्थियों को आयु अधिक होने के आधार पर अस्वीकार कर दिया। यह बात सुनते ही विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और एलएमएम द्वितीय वर्ष के छात्र मोहम्मद हसन ने विरोध शुरू कर दिया।
आयु सीमा को लेकर उठे सवाल
विवाद तब शुरू हुआ जब स्क्रीनिंग कमेटी ने दाखिले के लिए आयु अधिक होने की आपत्ति जताई, जबकि प्रवेश सूचना में कहीं भी आयु सीमा का स्पष्ट उल्लेख नहीं था। इस बात से गुस्साए विद्यार्थियों ने स्कूल का गेट बंद कर दिया और वहीं धरने पर बैठ गए।
दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए अधिक रियायत की मांग
धरने की अगुवाई कर रहे मोहम्मद हसन ने कहा कि दिव्यांग विद्यार्थियों को आयु में दो साल की छूट मिल रही है, जबकि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम-2016 के तहत उन्हें चार साल की रियायत दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रशासन को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए।
प्रधानाचार्या ने प्रवेश प्रक्रिया की स्थगित
स्थिति बिगड़ती देख स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. नायला राशिद ने तत्काल प्रभाव से प्रवेश प्रक्रिया को स्थगित कर दिया। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल प्रशासन अब इंतजामिया से सलाह लेने के बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करेगा।
जल्द ही नए सिरे से होगी प्रवेश प्रक्रिया
मोहम्मद हसन ने बताया कि स्क्रीनिंग कमेटी से बातचीत हो चुकी है और अब दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम-2016 के प्रावधानों के अनुसार नए सिरे से प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि विद्यार्थियों के हित में जल्द ही उचित फैसला लिया जाएगा।