हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 12 नवंबर 2025 : मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र कुमार ने सभी आवेदकों से अपने आवेदन पत्रों की शेष औपचारिकताएं शीघ्र पूर्ण करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि विभाग को अब तक लगभग 4000 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से करीब 1200 आवेदन ऐसे हैं जिन्हें परियोजना रिपोर्ट या अन्य आवश्यक अभिलेखों की कमी के कारण पोर्टल से वापस किया गया है।
संयुक्त आयुक्त श्री कुमार ने स्पष्ट किया कि यदि इन अपूर्ण आवेदनों की औपचारिकताएं 25 नवम्बर 2025 तक पूरी नहीं की गईं, तो ऐसे सभी आवेदन स्वतः निरस्त कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आवेदक निर्धारित समय सीमा में अपने सभी अभिलेख एवं परियोजना रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड कर योजना का लाभ सुनिश्चित करें।
उन्होंने आगे बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाना है। इस योजना के माध्यम से युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उद्यम स्थापना हेतु वित्तीय सहायता और प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है।
संयुक्त आयुक्त ने सभी बैंकरों से भी अनुरोध किया कि वे पात्र आवेदकों के आवेदन शाखा स्तर से शीघ्र पोर्टल पर अपलोड कराएं, ताकि चयन प्रक्रिया समयबद्ध रूप से पूरी हो सके। उन्होंने कहा कि यह योजना युवाओं को रोजगार सृजन के अवसर प्रदान कर प्रदेश की आर्थिक प्रगति में योगदान देने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।















