हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1 अगस्त 2025
📍 अलीगढ़ | 01 अगस्त 2025
अटेवा ने निकाला रोष मार्च
01 अगस्त को ऑल टीचर्स एंड एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन(अटेवा )अलीगढ़ के बैनर तले बड़ी संख्या में शिक्षक व कर्मचारी सड़कों पर उतरे। उन्होंने अम्बेडकर पार्क से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक विरोध मार्च निकाला। मार्च के दौरान सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS/UPS), निजीकरण, संविदा प्रणाली, आउटसोर्सिंग और स्कूल मर्जर जैसी नीतियों को कर्मचारी विरोधी और जनविरोधी करार दिया।
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन
जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अटेवा के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में इन नीतियों को तुरंत प्रभाव से वापस लेने की मांग की गई है।
मंडल अध्यक्ष ने दी चेतावनी
अटेवा के मंडल अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना (OPS) को बहाल किया जाना चाहिए, क्योंकि NPS व UPS योजनाएं कर्मचारियों के भविष्य को असुरक्षित बनाती हैं। उन्होंने कहा कि स्कूलों का मर्जर और आउटसोर्सिंग जैसी नीतियाँ भावी पीढ़ी के लिए अभिशाप हैं, जो शिक्षा व्यवस्था को कमजोर कर रही हैं।
अटेवा ने साफ शब्दों में कहा कि यदि सरकार ने कर्मचारियों और शिक्षकों की मांगें नहीं मानीं तो आंदोलन को और अधिक उग्र रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली और जनविरोधी नीतियों की वापसी ही एकमात्र समाधान है, वरना संघर्ष लगातार जारी रहेगा।
आंदोलन और तेज करने की चेतावनी
अटेवा का यह रोष मार्च केवल अलीगढ़ तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे प्रदेश में शिक्षक और कर्मचारियों की एकता और सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ गहराते असंतोष का प्रतीक बन चुका है। आने वाले दिनों में आंदोलन और व्यापक रूप ले सकता है।