• Home
  • प्रयागराज
  • अतीक अहमद के बेटे अली से नहीं मिल पाएंगे उसके गुर्गे,61 गुर्गों को किया गया शिफ्ट
Image

अतीक अहमद के बेटे अली से नहीं मिल पाएंगे उसके गुर्गे,61 गुर्गों को किया गया शिफ्ट

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बुधवार 25 जून 2025

प्रयागराज – माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद की जेल में गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए प्रशासन ने अब तक का सबसे बड़ा कदम उठाया है। नैनी सेंट्रल जेल में बंद अली पर निगरानी और सख्ती बढ़ा दी गई है। वहीं, अली के संपर्क में आने की आशंका को खत्म करने के लिए जेल में बंद उसके 61 गुर्गों को दूसरी जेलों में स्थानांतरित कर दिया गया है।

जेल प्रशासन के मुताबिक, अली अहमद अब नैनी जेल में पूरी तरह अलग-थलग है। उसके किसी भी गुर्गे से संपर्क की संभावना अब लगभग खत्म कर दी गई है। सभी 61 विचाराधीन कैदियों को, जो अतीक के करीब माने जाते हैं, जिला जेल में शिफ्ट कर दिया गया है।

जेल अधीक्षक रंग बहादुर पटेल ने बताया कि अली अहमद के इन सहयोगियों के जरिए ही अतीक का आपराधिक नेटवर्क संचालित होता था। अब अतीक की हत्या के बाद यही नेटवर्क उसके बेटे अली अहमद के इशारों पर काम कर रहा था।

नकदी बरामदगी के बाद प्रशासन सख्त

गौरतलब है कि 17 जून को अली अहमद की हाई सिक्योरिटी बैरक से 1100 रुपये नकद और प्रतिबंधित सामग्री बरामद हुई थी। इसके बाद डिप्टी जेलर और हेड वार्डन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था। मामले की जांच डीआईजी जेल राजेश श्रीवास्तव की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय टीम कर रही है। इसके बाद अली की बैरक भी बदल दी गई है।

डीजी जेल की सीधी नजर

अब अली अहमद की हर गतिविधि पर डीजी जेल स्तर से सीधी निगरानी की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों से उसकी हर हरकत पर नजर रखी जा रही है। माना जा रहा है कि इसी कड़ी में उसके गुर्गों को नैनी जेल से जिला जेल भेजा गया, ताकि कोई भी आपराधिक साजिश जेल के अंदर से न रची जा सके।

Releated Posts

इलाहाबाद हाई कोर्ट: निजी अस्पताल मरीजों को मान रहे ‘ATM’ और ‘गिनी पिग

निजी अस्पताल मरीजों को मान रहे ‘ATM’ और ‘गिनी पिग’: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने डॉक्टर को राहत देने…

ByByHindustan Mirror NewsJul 26, 2025

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव की प्रक्रिया शुरू

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव की प्रक्रिया शुरू, अध्यक्ष पद के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में प्रयागराज। इलाहाबाद…

करछना हिंसा: छह और आरोपी जेल भेजे गए, भीम आर्मी के नेता अब भी फरार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: गुरुवार 03 जुलाई 2025 प्रयागराज/करछना। करछना में रविवार को हुए उपद्रव के मामले में पुलिस…

अभिव्यक्ति की आज़ादी की आड़ में सोशल मीडिया का दुरुपयोग फैशन बन गया है” – इलाहाबाद हाई कोर्ट

हिन्दुस्तान मिरर | 3 जुलाई 2025 प्रयागराज (विधि संवाददाता, हिन्दुस्तान मिरर):सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top