हिन्दुस्तान मिरर न्यूज
अलीगढ़:अकराबाद थाना क्षेत्र के नानऊ-पिलखना रोड पर गुरुवार देर रात नकाबपोश बदमाशों ने हार्डवेयर कारोबारी दिलशाद अहमद और उनके बेटे पर हमला कर ₹1,02,000, मोबाइल फोन, गाड़ी व गोदाम की चाबियां लूट लीं। घटना उस समय हुई जब दोनों बोलेरो कार से दुकान बंद कर अलीगढ़ लौट रहे थे। वंदना भट्ठे के पास यूपी 85 नंबर की अर्टीगा कार सवार छह बदमाशों ने ओवरटेक कर कार रोकी, लोहे की गरारी से शीशा तोड़ा और बंदूक की बट से पिता-पुत्र को घायल कर दिया।
बदमाश ₹85,000 कैश, ₹16,000 अलग रखी रकम, चाबियां व अन्य सामान लेकर फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक, अर्टीगा कार पिछले तीन-चार दिन से क्षेत्र में देखी जा रही थी और बदमाशों ने रैकी कर वारदात को अंजाम दिया। जिस स्थान पर कार रोकी गई, वहां सड़क खराब थी, जिससे साफ है कि बदमाश मौके की तलाश में थे।
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी संजीव सुमन, सीओ बरला गर्वित सिंह और इंस्पेक्टर अकराबाद डीके सिसोदिया मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तीन टीमों का गठन किया है। आरोपियों की तलाश में अभियान जारी है और पुलिस का दावा है कि जल्द घटना का खुलासा होगा।