• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़: एनसीआर में बीएस-4 वाहनों पर प्रतिबंध से ट्रांसपोर्ट कारोबारियों में भारी चिंता
Image

अलीगढ़: एनसीआर में बीएस-4 वाहनों पर प्रतिबंध से ट्रांसपोर्ट कारोबारियों में भारी चिंता

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ शुक्रवार 6 जून 2025 अलीगढ़

देश को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में अब बीएस-4 (BS4) वाहनों का प्रवेश 1 नवंबर 2025 से पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसका असर न केवल बस और कारों पर पड़ेगा, बल्कि ट्रांसपोर्ट के व्यापार पर भी गहरा झटका लगेगा।

दिल्ली सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए यह बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत एनसीआर क्षेत्र में बीएस-4 डीजल वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। अलीगढ़ में करीब 8.5 लाख वाहन हैं, जिनमें से केवल 3 लाख वाहन ही बीएस-6 मॉडल के हैं, बाकी सभी अभी भी बीएस-4 वाहनों पर ही निर्भर हैं। ऐसे में इस नए नियम से लाखों वाहनों के मालिकों और ट्रांसपोर्ट कारोबारियों की परेशानी बढ़ गई है।

एनसीआर में बीएस-4 वाहनों की आवाजाही बंद होने के कारण इन वाहनों को बॉर्डर से वापस लौटाया जाएगा, जिससे ट्रांसपोर्टरों का व्यवसाय पूरी तरह से प्रभावित होगा। ट्रांसपोर्ट व्यवसायी इस फैसले से चिंतित हैं क्योंकि उनके पास नए और महंगे बीएस-6 वाहनों को खरीदने की आर्थिक क्षमता नहीं है। बीएस-6 वाहनों की कीमत लगभग 50 लाख रुपये से कम नहीं है, जो कई छोटे और मझोले व्यवसायियों के लिए भारी बोझ साबित होगा।

ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि पहले से ही डीजल और सीएनजी की बढ़ती कीमतें उनके लिए परेशानी का कारण हैं, अब बीएस-4 वाहनों पर रोक उनके कारोबार को पूरी तरह ठप कर सकती है। बाजार में भी इस फैसले को लेकर अफरातफरी का माहौल है, पुराने वाहन बिकने की बजाय फंसे हुए हैं और नए वाहन खरीदना व्यवसायियों के लिए मुश्किल हो गया है।

इस नियम का असर न केवल एनसीआर पर, बल्कि देश के अन्य हिस्सों पर भी पड़ने की संभावना है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सरकार इस कठिन समय में ट्रांसपोर्ट सेक्टर को कुछ आर्थिक सहायता या रियायत दे ताकि यह संक्रमण काल आसानी से पार किया जा सके।

Releated Posts

बारहसैनी कॉलेज सोसाइटी चुनाव सम्पन्न,कहीं दीप जले कहीं दिल !

कोषाध्यक्ष पद पर 13 वोट से जीत, रिकाउंटिंग की मांग अलीगढ़ | हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बारहसैनी कॉलेज सोसाइटी…

ByByHindustan Mirror NewsDec 23, 2025

जिला उद्योग बंधु बैठक में उद्यमी हित सर्वोपरि, बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने पर प्रशासन सख्त

अलीगढ़, 22 दिसंबर 2025 :जिले में औद्योगिक विकास को गति देने और उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित समाधान…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

अलीगढ़ में निवेश को नई रफ्तार: 11 हजार करोड़ के लक्ष्य की ओर जिला प्रशासन, जीबीसी 5.0 को लेकर समीक्षा बैठक

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: कलेक्ट्रेट सभागार में हुई अहम बैठक, निवेश प्रस्तावों की प्रगति पर मंथन अलीगढ़, 22 दिसंबर…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

अलीगढ़ में सैनिक कल्याण से लेकर प्रशासनिक बैठकों तक अहम निर्णय

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 22 दिसंबर 2025 : जिले में भूतपूर्व सैनिकों, उनके आश्रितों तथा आमजन से जुड़ी…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top