हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ शुक्रवार 6 जून 2025 अलीगढ़
अलीगढ़, 6 जून: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के वीमेंस कॉलेज और अब्दुल्लाह हॉल द्वारा 13 जून से 23 जून तक छात्राओं के लिए बास्केटबाल और वॉलीबाल समर कोचिंग कैंप आयोजित किया जा रहा है। यह कैंप विश्वविद्यालय और जिले की बोनाफाइड 14 वर्ष या उससे अधिक आयु की छात्राओं के लिए है।
वीमेंस कॉलेज के फिजिकल एजुकेशन सेक्शन की प्रभारी डॉ. नाज़िया हसन और अब्दुल्लाह हॉल की गेम्स सुपरवाइज़र महविश ख़ान ने बताया कि इच्छुक छात्राएं 13 जून को प्रातः 9 बजे तक कैंप में पंजीकरण करा सकती हैं।
अधिक जानकारी के लिए छात्राएं व्हाट्सएप नंबर 7983455650 या 8279863396 पर संपर्क कर सकती हैं। यह समर कैंप वीमेंस कॉलेज परिसर में आयोजित होगा।