हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अचानक बिगड़ी तबीयत, शिलान्यास कार्यक्रम स्थगित
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण उनके सभी निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिए गए। इसमें 328 करोड़ की बिजली परियोजना का शिलान्यास भी शामिल है।
डॉक्टरों से परामर्श और आराम की सलाह
सूत्रों के अनुसार, सीएम को हल्की अस्वस्थता महसूस हुई, जिसके बाद उनकी टीम ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों से परामर्श लिया। डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें फिलहाल आराम दिया गया है।
प्रशासन ने दी अपील
राज्य प्रशासन ने कहा कि जनता चिंता न करे, मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य लाभ तक सभी कार्यक्रमों को स्थगित किया गया है और आगे की नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी।
राजनीतिक गलियारों में हलचल
नीतीश कुमार की तबीयत बिगड़ने की खबर से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने ही मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।