• Home
  • लखनऊ
  • राजधानी लखनऊ बना देश का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर
Image

राजधानी लखनऊ बना देश का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 13 जुलाई 2025

लखनऊ, 13 जुलाई: देश की राजधानी लखनऊ ने स्वच्छता के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में देश का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर बनने का गौरव प्राप्त किया है। यह उपलब्धि न केवल नगर निगम की मेहनत का परिणाम है, बल्कि आम नागरिकों की जागरूकता और सहभागिता का भी प्रतीक है।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर वर्ष आयोजित होने वाले इस सर्वेक्षण में इस बार लखनऊ ने 41 अंकों की शानदार बढ़त दर्ज करते हुए देश भर के तमाम शहरों को पीछे छोड़ दिया। पिछली रैंकिंग की तुलना में यह एक उल्लेखनीय छलांग मानी जा रही है। इस उपलब्धि के लिए लखनऊ नगर निगम को 17 जुलाई को नई दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा।

अहमदाबाद बना सबसे स्वच्छ शहर

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में गुजरात का अहमदाबाद देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है। अहमदाबाद ने इस बार शीर्ष स्थान पर कब्जा कर सभी को चौंकाया है। पिछले वर्ष वह पांचवें स्थान पर था।

वहीं, भोपाल ने भी स्वच्छता के क्षेत्र में बड़ी प्रगति दिखाई है। पिछली बार की रैंकिंग में नीचे रहने के बाद इस बार भोपाल ने दूसरा स्थान हासिल किया है, जो उसकी स्वच्छता नीतियों और जनसहभागिता की सफलता को दर्शाता है।

लखनऊ की सफलता के पीछे क्या रहा?

लखनऊ नगर निगम द्वारा कचरा प्रबंधन, घर-घर कूड़ा संग्रहण, वेस्ट सेग्रीगेशन, और सार्वजनिक स्थानों की सफाई में निरंतर सुधार किए गए। इसके अलावा नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान, जागरूकता रैलियां और डिजिटल प्रचार भी इस बदलाव का बड़ा कारण बने।

मुख्यमंत्री और मेयर ने दी बधाई

लखनऊ की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और महापौर संयुक्ता भाटिया ने नगर निगम के कर्मचारियों और नागरिकों को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उपलब्धि उत्तर प्रदेश को स्वच्छ और विकसित राज्य बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Releated Posts

मदरसों में लॉकडाउन के दौरान हुई 308 भर्तियों की जांच होगी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 13 जुलाई 2025 लखनऊ, जुलाई 13: उत्तर प्रदेश में अनुदानित मदरसों में लॉकडाउन के दौरान…

ByByHindustan Mirror NewsJul 13, 2025

लखनऊ से हैदराबाद जा रही फ्लाइट में तकनीकी खराबी, एयर इंडिया की उड़ान रद्द

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 13 जुलाई 2025 लखनऊ, 13 जुलाई: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से हैदराबाद…

ByByHindustan Mirror NewsJul 13, 2025

ऑनलाइन अटेंडेंस पर माध्यमिक शिक्षा परिषद सख्त, शिक्षकों में असंतोष

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 13 जुलाई 2025 लखनऊ।उत्तर प्रदेश के मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों और छात्रों की…

ByByHindustan Mirror NewsJul 13, 2025

लखनऊ में जलभराव से हुई मौत पर CM योगी सख्त, दोषियों पर कार्रवाई के आदेश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 13 जुलाई 2025 लखनऊ, 13 जुलाईः राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में हुए दर्दनाक…

ByByHindustan Mirror NewsJul 13, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top