हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 5 मई : 2025,
लखनऊ। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की कथित दोहरी नागरिकता को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर आज सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में अहम सुनवाई होनी है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने केंद्र सरकार को 10 दिनों में याची की शिकायतों पर अंतिम निर्णय देने का आदेश दिया था। आज केंद्र की ओर से आधिकारिक जवाब दाखिल किया जाएगा।
केंद्र सरकार से मांगी गई फाइनल रिपोर्ट
पिछली सुनवाई में गृह मंत्रालय ने इस मुद्दे पर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की थी, लेकिन कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि याची की ओर से दिए गए प्रतिवेदन पर 10 दिन के भीतर निर्णय लिया जाए। इस रिपोर्ट के आधार पर कोर्ट अगली कार्यवाही तय करेगा।
याचिकाकर्ता का दावा: राहुल गांधी हैं ब्रिटिश नागरिक
यह याचिका कर्नाटक निवासी एस विग्नेश शिशिर द्वारा दाखिल की गई है। याची का कहना है कि उसके पास ऐसे कई दस्तावेज और ब्रिटिश सरकार की ओर से प्राप्त ईमेल्स हैं, जो यह सिद्ध करते हैं कि राहुल गांधी ब्रिटेन के नागरिक हैं। इसके आधार पर उन्होंने राहुल गांधी को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित करने की मांग की है।
बीएनएस और पासपोर्ट एक्ट के उल्लंघन का आरोप
याचिका में यह भी उल्लेख किया गया है कि राहुल गांधी की कथित दोहरी नागरिकता भारतीय दंड संहिता (BNS) और पासपोर्ट अधिनियम के तहत अपराध की श्रेणी में आती है। इसी आधार पर याची ने इस मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) से जांच की भी मांग की है।
पहले भी की गई शिकायत, नहीं हुई कार्रवाई
याची के अनुसार उसने इस मामले में सक्षम प्राधिकारी को दो बार शिकायत सौंपी थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसी कारण याचिका सीधे हाईकोर्ट में दाखिल की गई। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि केंद्र सरकार के जवाब के आधार पर हाईकोर्ट क्या निर्णय लेता है।