• Home
  • Delhi
  • भारत में फ्री हुआ ChatGPT Go: अब 4,788 रुपये वाला प्लान मिलेगा बिल्कुल मुफ्त, जानिए लॉगिन तरीका
Image

भारत में फ्री हुआ ChatGPT Go: अब 4,788 रुपये वाला प्लान मिलेगा बिल्कुल मुफ्त, जानिए लॉगिन तरीका

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए OpenAI ने बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने घोषणा की है कि ChatGPT Go प्लान अब भारत में अगले 12 महीनों तक मुफ्त उपलब्ध रहेगा। पहले इस प्लान की कीमत 399 रुपये प्रति माह यानी 4,788 रुपये सालाना थी। लेकिन अब भारतीय यूजर्स इसे बिना किसी शुल्क के इस्तेमाल कर सकेंगे।

OpenAI के वाइस प्रेसिडेंट निक टर्ली (Nick Turley) ने बताया कि भारत में होने वाले DevDay Exchange इवेंट से पहले यह सुविधा दी जा रही है ताकि छात्र, प्रोफेशनल्स, डेवलपर्स और क्रिएटर्स AI के उन्नत फीचर्स का लाभ उठा सकें।

ChatGPT Go में क्या मिलेगा?

ChatGPT Go में फ्री प्लान के अलावा कई एडवांस फीचर्स शामिल हैं:

  • GPT-5 तक एक्सटेंडेड एक्सेस
  • इमेज जनरेशन टूल्स
  • फाइल अपलोड और डेटा एनालिसिस (Python सहित)
  • लंबी मेमोरी और पर्सनलाइज्ड जवाब
  • प्रोजेक्ट्स, टास्क्स और कस्टम GPTs का एक्सेस

यह प्लान खासकर उन लोगों के लिए उपयोगी है जो रोजमर्रा में ChatGPT के सभी टूल्स का फायदा उठाना चाहते हैं।

कैसे करें लॉगिन?
  1. ChatGPT में लॉगिन करें
  2. प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें
  3. ‘Upgrade Plan’ चुनें
  4. ‘Try Go’ पर क्लिक करें
  5. और आप फ्री Go प्लान पर स्विच हो जाएंगे
यूजेज लिमिट्स

OpenAI के अनुसार, Go प्लान की उपयोग सीमा फ्री प्लान से ज्यादा होगी। हालांकि सिस्टम लोड के अनुसार यह लिमिट बदल सकती है ताकि यूजर्स को बेहतर अनुभव मिले।

ChatGPT Go बनाम ChatGPT Plus

दोनों प्लान एडवांस फीचर्स देते हैं, लेकिन ChatGPT Plus प्रोफेशनल्स के लिए बनाया गया है।

  • Go प्लान में GPT-5, इमेज जनरेशन और कस्टम GPTs जैसे फीचर्स हैं।
  • Plus प्लान में इसके अलावा Sora वीडियो क्रिएशन, डीप रिसर्च, एजेंट मोड और कनेक्टर्स जैसे टूल्स मिलते हैं।
    साथ ही, वॉइस मोड का अनुभव भी Plus में ज्यादा बेहतर है।

अब भारतीय यूजर्स बिना खर्च के उन्नत AI का अनुभव कर सकेंगे — यह कदम देश में टेक्नोलॉजी उपयोग को एक नई ऊंचाई तक ले जाएगा।

Releated Posts

भाजपा में नए राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा 15 दिसंबर तक

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नई दिल्ली। सदस्य संख्या के हिसाब से देश ही नहीं दुनिया भर की सबसे बड़ी…

कामिल–फाजिल डिग्री असंवैधानिक: 32 हजार छात्रों का भविष्य अधर में, नए विकल्प तलाशने की मजबूरी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: उत्तर प्रदेश के मदरसों में कामिल (स्नातक) और फाजिल (स्नातकोत्तर) कोर्स में अध्ययन कर रहे…

बेनिन में तख्तापलट ! सैनिकों ने टीवी पर राष्ट्रपति तलोन को हटाने का दावा किया

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: पश्चिम अफ्रीकी देश बेनिन में रविवार को अचानक राजनीतिक हलचल बढ़ गई, जब कुछ सैनिकों…

दिल्ली की हवा ‘बेहद खराब’, सरकार ने प्रदूषण रोकने को लिए बड़े कदम

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: दिल्ली में रविवार सुबह वायु गुणवत्ता एक बार फिर चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई। केंद्रीय…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top