हिन्दुस्तान मिरर न्यूज
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित धराली गांव में 5 अगस्त 2025 को बादल फटने की भीषण घटना हुई, जिसने पूरे इलाके में तबाही मचा दी। इस आपदा से न केवल स्थानीय जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ, बल्कि भारतीय सेना का एक कैंप भी इसकी चपेट में आ गया। यहां जानिए इस त्रासदी से जुड़े अब तक के 10 बड़े अपडेट:
1. धराली में फटा बादल, मच गया कोहराम
उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में 5 अगस्त की दोपहर करीब 1:50 बजे अचानक बादल फटने की घटना हुई। तेज आवाज के साथ कुछ ही सेकेंड में पहाड़ों से पानी और मलबा तेज रफ्तार से नीचे आया, जिससे पूरे क्षेत्र में तबाही फैल गई।
2. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
घटना के कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि कैसे पक्के मकान और होटल ताश के पत्तों की तरह ढह गए। मलबे की रफ्तार और विनाशकारी दृश्य लोगों में डर पैदा कर रहे हैं।
3. 4 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा लापता
सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं 50 से ज्यादा लोग अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश में रेस्क्यू टीमें जुटी हैं।
4. सेना का कैंप भी चपेट में, 10 जवान लापता
इस प्राकृतिक आपदा में भारतीय सेना का 14 राजपूताना राइफल्स का कैंप भी क्षतिग्रस्त हुआ है। यह कैंप हर्षिल क्षेत्र में स्थित था। यहां से 10 जवानों के लापता होने की खबर है।
5. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू, सेना-एनडीआरएफ जुटी
आर्मी, पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से विशेष एनडीआरएफ टीमें एयरलिफ्ट कर मौके पर पहुंचाई गई हैं।
6. मलबे से पटी सड़कें, बाधित हुआ आवागमन
पूरे क्षेत्र में कई फीट तक मलबा फैला हुआ है, जिससे राहत कार्य में बाधाएं आ रही हैं। सड़कें बंद हो गई हैं और बिजली व संचार व्यवस्था ठप हो गई है।
7. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से की अपील
प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और बेवजह बाहर न निकलें। प्रभावित इलाकों को खाली करवाया जा रहा है।
8. पर्यटक भी फंसे, कई होटल तबाह
धराली एक पर्यटन स्थल है, जिससे कई पर्यटक भी इस हादसे में फंस गए हैं। कई होटल और दुकानें मलबे में दब गई हैं, जिनमें लोगों के फंसे होने की आशंका है।
9. भारी बारिश बनी हादसे की वजह
बताया जा रहा है कि ऊपरी इलाकों में कई घंटों से हो रही भारी बारिश के चलते यह बादल फटा। बारिश के साथ आए पानी ने मलबा और पत्थर बहाकर नीचे की ओर तबाही मचाई।
10. अगले कुछ दिन अहम, मौसम अभी भी खराब
रेस्क्यू ऑपरेशन अभी कई दिनों तक चल सकता है क्योंकि मलबे की मात्रा बहुत ज्यादा है और मौसम भी लगातार बिगड़ा हुआ है। प्रशासन ने सभी एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा है।