• Home
  • लखनऊ
  • लखनऊ में जलभराव से हुई मौत पर CM योगी सख्त, दोषियों पर कार्रवाई के आदेश
Image

लखनऊ में जलभराव से हुई मौत पर CM योगी सख्त, दोषियों पर कार्रवाई के आदेश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 13 जुलाई 2025

लखनऊ, 13 जुलाईः राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में हुए दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक जताया है। घटना में सुरेश नामक व्यक्ति की नाले में बहने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बन गई थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ।

मुख्यमंत्री ने घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव को निर्देश दिए हैं कि इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों की तत्काल पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन को पुख्ता इंतज़ाम करने होंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक सुरेश के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सहायता राशि शीघ्र पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराई जाए ताकि वे इस कठिन समय में कुछ राहत महसूस कर सकें।

इस घटना ने नगर निगम की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। राजधानी जैसे शहर में जल निकासी व्यवस्था की यह स्थिति दर्शाती है कि मानसून पूर्व की तैयारियों में भारी लापरवाही बरती गई है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि पूरे शहर में जलभराव वाले संवेदनशील क्षेत्रों की सूची बनाकर वहां तत्काल प्रभाव से सुधार कार्य शुरू किए जाएं।

प्रदेश सरकार ने यह भी संकेत दिया है कि यदि भविष्य में इस तरह की लापरवाहियों के कारण किसी की जान जाती है तो संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए उनके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Releated Posts

मदरसों में लॉकडाउन के दौरान हुई 308 भर्तियों की जांच होगी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 13 जुलाई 2025 लखनऊ, जुलाई 13: उत्तर प्रदेश में अनुदानित मदरसों में लॉकडाउन के दौरान…

ByByHindustan Mirror NewsJul 13, 2025

लखनऊ से हैदराबाद जा रही फ्लाइट में तकनीकी खराबी, एयर इंडिया की उड़ान रद्द

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 13 जुलाई 2025 लखनऊ, 13 जुलाई: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से हैदराबाद…

ByByHindustan Mirror NewsJul 13, 2025

ऑनलाइन अटेंडेंस पर माध्यमिक शिक्षा परिषद सख्त, शिक्षकों में असंतोष

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 13 जुलाई 2025 लखनऊ।उत्तर प्रदेश के मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों और छात्रों की…

ByByHindustan Mirror NewsJul 13, 2025

राजधानी लखनऊ बना देश का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 13 जुलाई 2025 लखनऊ, 13 जुलाई: देश की राजधानी लखनऊ ने स्वच्छता के क्षेत्र में…

ByByHindustan Mirror NewsJul 13, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top