हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑15 मई : 2025
लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता विजय शाह के विवादित बयान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मांग की है कि मंत्री विजय शाह को बर्खास्त किया जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
यह मामला तब गरमाया जब विजय शाह ने कर्नल शोफिया कुरैशी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। शोफिया कुरैशी वही महिला सैन्य अधिकारी हैं जो पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर चले ऑपरेशन ‘सिंदूर’ की अगुवाई करने के लिए चर्चित हुई थीं।
इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए, जिसके बाद देर रात पुलिस ने FIR दर्ज की। इसके बाद मंत्री विजय शाह ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।
मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तीखा बयान जारी किया। उन्होंने लिखा:
“पहलगाम हत्याकाण्ड के बाद पाकिस्तान में आतंकियों के विरुद्ध सेना के ऑपरेशन सिंदूर की नायिका मुस्लिम महिला कर्नल को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले मध्यप्रदेश के मंत्री के खिलाफ हाईकोर्ट की सख्ती के बाद कल देर रात दर्ज एफआईआर उचित, किन्तु भाजपा की ओर से एक्शन की देश को प्रतीक्षा।”
उन्होंने कहा कि सिर्फ एफआईआर दर्ज करना पर्याप्त नहीं है, जनता भारतीय जनता पार्टी की ओर से ठोस कार्रवाई का इंतजार कर रही है।
मायावती ने आगे कहा,
“देश में सांप्रदायिक व जातिवादी द्वेष, नफरत, हिंसा व तनाव फैलाने वालों के खिलाफ, कोर्ट से पहले, राज्य सरकारों को बिना भेदभाव कार्रवाई करके अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था की संवैधानिक जिम्मेदारी निभाना जरूरी, वरना अपेक्षित विकास बाधित होता रहेगा, जो जन व देशहित में सही नहीं।”
बीते दिनों कर्नल शोफिया कुरैशी के नेतृत्व में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की खबरें मीडिया में आई थीं, जिसे लेकर देशभर में उनकी सराहना हो रही थी। इसी दौरान विजय शाह ने मीडिया से बात करते हुए एक आपत्तिजनक बयान दे डाला, जिसे मुस्लिम समुदाय और सेना की छवि को ठेस पहुंचाने वाला माना गया।