लखनऊ, हिन्दुस्तान मिरर न्यूज। भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे रिंकू सिंह को अंडरवर्ल्ड से मिली फिरौती की धमकी ने खेल जगत में सनसनी फैला दी है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है कि यह धमकी कुख्यात गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी से जुड़ी बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, फरवरी से अप्रैल 2025 के बीच रिंकू सिंह की प्रमोशनल टीम को लगातार तीन बार धमकी भरे संदेश भेजे गए थे, जिनमें 5 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई थी।
क्राइम ब्रांच सूत्रों के मुताबिक, धमकियों में यह भी कहा गया था कि अगर रकम नहीं दी गई तो खिलाड़ी और उनके परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। रिंकू सिंह की टीम ने तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला अंडरवर्ल्ड कनेक्शन की दिशा में बढ़ गया। जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि संदेश भारत से भेजे गए या विदेश से किसी नेटवर्क के जरिए।
इस पूरे मामले में मुंबई पुलिस की एंटी-एक्सटॉर्शन सेल भी सक्रिय हो गई है। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से धमकी भेजने वाले मोबाइल नंबर और ईमेल की लोकेशन ट्रेस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सूत्रों का कहना है कि यह नेटवर्क डी कंपनी के उन लोगों से जुड़ा हो सकता है जो दुबई और कराची से ऑपरेट करते हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले इंटरपोल ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनके बेटे जीशान सिद्दीकी को ₹10 करोड़ की फिरौती मांगने वाले दो आरोपियों — मोहम्मद दिलशाद और मोहम्मद नवीद — को त्रिनिदाद और टोबैगो से गिरफ्तार किया था।
फिलहाल, रिंकू सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी है













