• Home
  • Delhi
  • क्रिकेटर रिंकू सिंह को अंडरवर्ल्ड से 5 करोड़ की फिरौती की धमकी
Image

क्रिकेटर रिंकू सिंह को अंडरवर्ल्ड से 5 करोड़ की फिरौती की धमकी

लखनऊ, हिन्दुस्तान मिरर न्यूज। भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे रिंकू सिंह को अंडरवर्ल्ड से मिली फिरौती की धमकी ने खेल जगत में सनसनी फैला दी है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है कि यह धमकी कुख्यात गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी से जुड़ी बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, फरवरी से अप्रैल 2025 के बीच रिंकू सिंह की प्रमोशनल टीम को लगातार तीन बार धमकी भरे संदेश भेजे गए थे, जिनमें 5 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई थी।

क्राइम ब्रांच सूत्रों के मुताबिक, धमकियों में यह भी कहा गया था कि अगर रकम नहीं दी गई तो खिलाड़ी और उनके परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। रिंकू सिंह की टीम ने तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला अंडरवर्ल्ड कनेक्शन की दिशा में बढ़ गया। जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि संदेश भारत से भेजे गए या विदेश से किसी नेटवर्क के जरिए।

इस पूरे मामले में मुंबई पुलिस की एंटी-एक्सटॉर्शन सेल भी सक्रिय हो गई है। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से धमकी भेजने वाले मोबाइल नंबर और ईमेल की लोकेशन ट्रेस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सूत्रों का कहना है कि यह नेटवर्क डी कंपनी के उन लोगों से जुड़ा हो सकता है जो दुबई और कराची से ऑपरेट करते हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले इंटरपोल ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनके बेटे जीशान सिद्दीकी को ₹10 करोड़ की फिरौती मांगने वाले दो आरोपियों — मोहम्मद दिलशाद और मोहम्मद नवीद — को त्रिनिदाद और टोबैगो से गिरफ्तार किया था।

फिलहाल, रिंकू सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी है

Releated Posts

भाजपा में नए राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा 15 दिसंबर तक

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नई दिल्ली। सदस्य संख्या के हिसाब से देश ही नहीं दुनिया भर की सबसे बड़ी…

कामिल–फाजिल डिग्री असंवैधानिक: 32 हजार छात्रों का भविष्य अधर में, नए विकल्प तलाशने की मजबूरी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: उत्तर प्रदेश के मदरसों में कामिल (स्नातक) और फाजिल (स्नातकोत्तर) कोर्स में अध्ययन कर रहे…

बेनिन में तख्तापलट ! सैनिकों ने टीवी पर राष्ट्रपति तलोन को हटाने का दावा किया

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: पश्चिम अफ्रीकी देश बेनिन में रविवार को अचानक राजनीतिक हलचल बढ़ गई, जब कुछ सैनिकों…

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी चुनाव पर साफ की रणनीति, INDIA गठबंधन के साथ लड़ने का ऐलान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा बयान…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top