• Home
  • Delhi
  • दिवाली के बाद दिल्ली की हवा ‘खतरनाक’, कई इलाकों में AQI 900 पार
Image

दिवाली के बाद दिल्ली की हवा ‘खतरनाक’, कई इलाकों में AQI 900 पार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

दिवाली के बाद दिल्ली की हवा बेहद खराब हो गई है और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘खतरनाक’ श्रेणी में पहुंच गया है। मंगलवार सुबह 6 बजे चाणक्य प्लेस में AQI 979 और नारायणा गांव में 940 दर्ज किया गया। राजधानी के कई इलाकों में हवा इतनी जहरीली हो गई है कि लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल हो गया है। तिगड़ी एक्सटेंशन (928), नीति बाग (768), पॉकेट A सेक्टर-13 (769), सोअमी नगर नॉर्थ (741), ईस्ट पटेल नगर (618), रंजीत नगर (609), पंजाबी बाग (519) और हारी नगर (518) में AQI बेहद खराब स्थिति में रहा। वहीं वजीरपुर (408), जहांगीरपुरी (401) और बवाना (417) में भी हवा गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई।

राजधानी के अन्य इलाकों में भी स्थिति चिंताजनक है—विवेक विहार (361), एनएसआईटी द्वारका (387), पुसा (351), आरके पुरम (371), रोहिणी (366), शादीपुर (390), नरेला (351), नेहरू नगर (365), अशोक विहार (386), बुराड़ी क्रॉसिंग (387), और द्वारका सेक्टर-8 (338) में AQI 300 से अधिक रहा। लोधी रोड (315), अलीपुर (312) और सिरीफोर्ट (314) में भी हवा ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज हुई।

विशेषज्ञों के अनुसार, ठंडी हवाओं की कमी, पराली जलाने और वाहनों के धुएं से प्रदूषण का स्तर और बढ़ सकता है। डॉक्टरों ने लोगों को सुबह या देर शाम सैर पर जाने से बचने, घरों में एयर प्यूरिफायर के उपयोग और एन-95 मास्क पहनने की सलाह दी है। दिल्ली सरकार ने नागरिकों से निजी वाहनों के उपयोग को सीमित कर सार्वजनिक परिवहन अपनाने की अपील की है। बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है।

Releated Posts

16 साल बाद पकड़ा गया बिंदापुर हत्याकांड का आरोपी, बन गया था सेल्समैन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: दिल्ली के बिंदापुर इलाके में हुए एक जघन्य हत्याकांड के 16 साल बाद पुलिस ने…

अमेरिका में शटडाउन से हवाई सेवाएं ठप, 6,000 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अमेरिका में जारी सरकारी शटडाउन ने देशभर की हवाई सेवाओं को गंभीर रूप से प्रभावित…

महिला ने कोर्ट से छिपाई सैलरी, मद्रास हाईकोर्ट ने घटाया गुजारा भत्ता

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मद्रास हाईकोर्ट में एक महिला द्वारा अपनी वास्तविक आय छिपाने का मामला सामने आया है।…

69 लाख पेंशनर्स को नहीं मिलेगा 8वें वेतन आयोग का फायदा, कर्मचारी संघ ने जताया ऐतराज

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में जारी किए गए 8वें केंद्रीय वेतन आयोग (8th CPC)…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top