हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
दिवाली के बाद दिल्ली की हवा बेहद खराब हो गई है और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘खतरनाक’ श्रेणी में पहुंच गया है। मंगलवार सुबह 6 बजे चाणक्य प्लेस में AQI 979 और नारायणा गांव में 940 दर्ज किया गया। राजधानी के कई इलाकों में हवा इतनी जहरीली हो गई है कि लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल हो गया है। तिगड़ी एक्सटेंशन (928), नीति बाग (768), पॉकेट A सेक्टर-13 (769), सोअमी नगर नॉर्थ (741), ईस्ट पटेल नगर (618), रंजीत नगर (609), पंजाबी बाग (519) और हारी नगर (518) में AQI बेहद खराब स्थिति में रहा। वहीं वजीरपुर (408), जहांगीरपुरी (401) और बवाना (417) में भी हवा गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई।
राजधानी के अन्य इलाकों में भी स्थिति चिंताजनक है—विवेक विहार (361), एनएसआईटी द्वारका (387), पुसा (351), आरके पुरम (371), रोहिणी (366), शादीपुर (390), नरेला (351), नेहरू नगर (365), अशोक विहार (386), बुराड़ी क्रॉसिंग (387), और द्वारका सेक्टर-8 (338) में AQI 300 से अधिक रहा। लोधी रोड (315), अलीपुर (312) और सिरीफोर्ट (314) में भी हवा ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज हुई।
विशेषज्ञों के अनुसार, ठंडी हवाओं की कमी, पराली जलाने और वाहनों के धुएं से प्रदूषण का स्तर और बढ़ सकता है। डॉक्टरों ने लोगों को सुबह या देर शाम सैर पर जाने से बचने, घरों में एयर प्यूरिफायर के उपयोग और एन-95 मास्क पहनने की सलाह दी है। दिल्ली सरकार ने नागरिकों से निजी वाहनों के उपयोग को सीमित कर सार्वजनिक परिवहन अपनाने की अपील की है। बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है।













