लखनऊ। उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक प्रवेश की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (JEECUP) ने 2025-26 सत्र के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस बार काउंसिलिंग 27 जून से शुरू होकर पांच चरणों में पूरी की जाएगी। परिषद ने स्पष्ट किया है कि पहले तीन चरणों में सिर्फ प्रदेश के पात्र अभ्यर्थी ही शामिल हो सकेंगे।
काउंसिलिंग के तहत छात्रों को राजकीय, निजी, एडेड और पीपीपी मॉडल पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश मिलेगा। परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया कि सभी चरण ऑनलाइन होंगे और छात्र वेबसाइट https://jeecup.admissions.nic.in पर लॉगिन कर प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
पहले चरण की प्रमुख तिथियाँ:
- च्वाइस फिलिंग: 27 जून से 2 जुलाई
- सीट आवंटन: 3 जुलाई
- फ्रीज/फ्लोट विकल्प और शुल्क जमा: 4 से 6 जुलाई
- दस्तावेज सत्यापन: 4 से 7 जुलाई (जिलावार सहायता केंद्रों पर)
- सीट वापसी (विड्रा): 8 जुलाई
दूसरे चरण की प्रमुख तिथियाँ:
- विकल्प भरने की तिथि: 9 से 11 जुलाई
- सीट आवंटन: 12 जुलाई
- शुल्क जमा व दस्तावेज सत्यापन: 13 से 16 जुलाई
- सीट वापसी: 17 जुलाई
तीसरे चरण की प्रमुख तिथियाँ:
- विकल्प भरना: 18 से 20 जुलाई
- सीट आवंटन: 21 जुलाई
- शुल्क जमा व दस्तावेज सत्यापन: 22 से 25 जुलाई
- सीट वापसी की अंतिम तिथि: 26 जुलाई
इस चरण में सीट स्वत: फ्रीज हो जाएगी, यानी फ्लोट की सुविधा नहीं होगी।
महत्वपूर्ण निर्देश:
- छात्रों को सलाह दी गई है कि वे ज्यादा से ज्यादा कॉलेज विकल्प चुनें ताकि बेहतर कॉलेज मिलने की संभावना बढ़े।
- फ्रीज और फ्लोट विकल्प का चयन अनिवार्य होगा। फ्रीज करने पर छात्र को संबंधित सहायता केंद्र पर जाकर दस्तावेज सत्यापन कराना होगा।
- शुल्क जमा न करने या सत्यापन न कराने पर अभ्यर्थी अगले चरणों के लिए अयोग्य माने जाएंगे।
- छात्र ऑनलाइन ही सीट वापसी (विड्रा) कर सकेंगे और जमा की गई राशि उनके पंजीकृत बैंक खाते में वापस कर दी जाएगी।
- परिषद ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे अपना चालू मोबाइल नंबर ही दर्ज करें, क्योंकि सभी संवाद उसी नंबर पर भेजे जाएंगे।
कक्षाएं 1 अगस्त से शुरू होंगी
परिषद ने बताया है कि संस्थानों में नए सत्र की कक्षाएं 1 अगस्त से शुरू करने की तैयारी है। ऐसे में छात्रों को काउंसिलिंग प्रक्रिया समय पर पूरी करने की सलाह दी गई है।
वेबसाइट: jeecup.admissions.nic.in
संपर्क: हेल्पलाइन नंबर और ईमेल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।