हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: शुक्रवार 27 जून 2025
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्ण ने मुहर्रम के मद्देनज़र राज्य की सभी पुलिस इकाइयों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि नए जुलूस मार्गों या नई धार्मिक परंपराओं की अनुमति नहीं दी जाएगी और जुलूसों में हथियारों के प्रदर्शन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
कानून-व्यवस्था बनाए रखने की व्यापक रणनीति
मुहर्रम के आयोजन 27 जून से 6 जुलाई तक होंगे। इस दौरान किसी भी तरह की सांप्रदायिक तनाव की आशंका को रोकने के लिए राज्य पुलिस अलर्ट मोड में रहेगी।
सोशल मीडिया पर 24 घंटे निगरानी
राज्य में असामाजिक और भड़काऊ गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए सोशल मीडिया की 24×7 निगरानी की जाएगी। पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि वे किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट या अफवाह पर तत्काल कार्रवाई करें।
महिलाओं की सुरक्षा पर रहेगा विशेष फोकस
DGP ने कहा कि महिलाओं की भागीदारी को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में विशेष पुलिस बल तैनात किया जाएगा।
- सार्वजनिक स्थलों की नियमित गश्त
- आपत्तिजनक पोस्टर/सामग्री पर नजर
- सीसीटीवी और ड्रोन निगरानी
- सभाओं की वीडियोग्राफी से पारदर्शिता सुनिश्चित
बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजारों पर बढ़ेगी सुरक्षा
- सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा जांच में वृद्धि
- बम निरोधक दस्ते, एंटी टेरर यूनिट और डॉग स्क्वॉड की तैनाती
राज्य पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश
राज्य के सभी जोनल एडीजी, पुलिस कमिश्नर, रेंज आईजी/डीआईजी, एसएसपी/एसपी को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क रहने के निर्देश मिले हैं।