हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 19 नवंबर 2025। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग एवं व्यापार बंधु की बैठक आयोजित हुई, जिसमें औद्योगिक विकास से जुड़े सभी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना में आने वाली बाधाओं का विभागीय अधिकारी तुरंत समाधान करें, ताकि जनपद में बेहतर औद्योगिक माहौल सुनिश्चित हो सके।
ताला नगरी औद्योगिक क्षेत्र में 132 केवीए उपकेंद्र की स्थापना पर यूपीसीडा ने अवगत कराया कि प्रस्ताव मुख्यालय स्तर पर प्रगति पर है। अप्रेंटिसशिप योजना के तहत अब तक 344 युवाओं को विभिन्न इकाइयों में नियोजित किया जा चुका है।

औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए छुट्टी के समय अतिरिक्त पुलिस व होमगार्ड तैनात किए गए हैं। वहीं, अलीगढ़–रामघाट मार्ग के चौड़ीकरण कार्य में ताला नगरी क्षेत्र को शामिल करने का निर्णय लिया गया। पारस ज्योति मैरिज होम से आने वाले गंदे पानी की समस्या पर डीएम ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
निवेश मित्र पोर्टल पर 43,225 आवेदनों में से 36,787 का समयबद्ध निस्तारण किया गया। डीएम ने देर से निस्तारण पर नाराज़गी जताते हुए सभी विभागों को समयसीमा का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। निवेश सारथी पोर्टल पर इस माह कोई मामला लंबित नहीं पाया गया।
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी दिसंबर में प्रस्तावित है, जिसमें 11,000 करोड़ के लक्ष्य के मुकाबले 5,000 करोड़ के प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। नई औद्योगिक आस्थान ख्यामई में भूखंडों की रजिस्ट्री शुरू हो गई है। प्लेज पार्क के संपर्क मार्ग को चौड़ा करने की तैयारी भी अंतिम चरण में है।
उद्यमियों की शिकायतों पर डीएम ने तत्काल कार्रवाई कराई। बिजली बिल गड़बड़ी पर मीटर बदलने और बिल भुगतान व्यवस्था सुधारने के आदेश दिए। व्यापार बंधु बैठक में पत्थर बाजार की पेयजल समस्या, रामघाट रोड की प्रकाश व्यवस्था, स्वर्ण जयंती नगर में अतिक्रमण और मीनाक्षी पुल पर साइनज सहित कई मुद्दों पर नगर निगम अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी, उद्यमी एवं व्यापारी मौजूद रहे।















