अलीगढ़, हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:18 अक्टूबरः एएमयू एबीके हाई स्कूल (ब्वॉयज) की शिक्षिका और प्रख्यात कलाकार डॉ. लक्ष्मी ने सर सैयद अहमद खान के जीवन और दृष्टिकोण से प्रेरित एक उत्कृष्ट पेंटिंग तैयार की है, जिसमें विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु उनके संघर्ष, दृढ़ निश्चय और अटूट प्रयासों को दर्शाया गया है।
डॉ. लक्ष्मी ने यह चित्र सर सैयद के जन्मदिवस के अवसर पर एएमयू की कुलपति प्रो. नईमा खातून को उनके कार्यालय में भेंट किया। इस अवसर पर जनसंपर्क कार्यालय की मेम्बर इंचार्ज प्रो. विभा शर्मा भी उपस्थित थीं।
कुलपति प्रो. नईमा खातून ने इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करते हुए कहा, “यह चित्र सर सैयद के दृष्टिकोण और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को सुंदरता से प्रदर्शित करता है।”
डॉ. लक्ष्मी ने बताया कि यह चित्र सर सैयद के एकता और सद्भाव के संदेश से प्रेरित है। उन्होंने कहा उन्होंने यह चित्र उस दूरदर्शी व्यक्तित्व के सम्मान में बनाया, जिसने दृढ़ विश्वास और लगन से इस महान संस्थान की नींव रखी। सर सैयद ने कठिनाइयों, अस्वीकृतियों और आलोचनाओं के बावजूद शिक्षा के माध्यम से समाज को जागरूक करने का जो सपना देखा, उसे आगे बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है।

















