हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
काठमांडू, 30 नवंबर (भाषा)। नेपाल के सुदूर पश्चिम प्रांत में रविवार को हल्के से मध्यम तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र (एनईएमआरसी) के अनुसार, बझांग जिले के साइपाल पर्वत क्षेत्र में दोपहर 12:09 बजे 4.4 तीव्रता के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने बताया कि इस भूकंप से जान-माल की किसी भी तरह की क्षति की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है।
भूकंप के झटके बझांग के अलावा पड़ोसी जिलों, विशेष रूप से बाजुरा में भी महसूस किए गए, जिससे लोग कुछ समय के लिए घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति पर नजर बनाए रखते हुए बताया कि हालात पूरी तरह सामान्य हैं और किसी तरह के नुकसान या आपात स्थिति की रिपोर्ट नहीं है।
नेपाल भूकंपीय रूप से अत्यंत संवेदनशील क्षेत्रों—जोन चार और पांच—में आता है। हिमालयी टेक्टोनिक प्लेटों की सक्रियता के कारण यहां साल भर कई छोटे-बड़े भूकंप आते रहते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, इन आवर्ती झटकों के कारण नेपाल को हमेशा सतर्क रहने की आवश्यकता रहती है।
हालिया झटकों ने एक बार फिर भूकंपीय तैयारी और सुरक्षा उपायों की अहमियत को रेखांकित किया है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करें। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और किसी भी तरह के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है।













