• Home
  • Delhi
  • राहुल गांधी पर चुनाव आयोग का हमला: ‘हमें न धमकाएं’, गलत जानकारी फैलाने का आरोप
Image

राहुल गांधी पर चुनाव आयोग का हमला: ‘हमें न धमकाएं’, गलत जानकारी फैलाने का आरोप

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025

चुनाव आयोग और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच एक बार फिर टकराव हो गया है। इस बार आयोग ने राहुल गांधी के एक बयान को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए उन्हें मिसलीडिंग यानी भ्रामक जानकारी फैलाने का दोषी बताया है। आयोग ने साफ कहा कि राहुल बार-बार धमकाने और डराने की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो बेहद गैर-जिम्मेदाराना रवैया है।

राहुल गांधी ने क्या कहा था?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया (SIR) को “वोट चोरी की साजिश” करार दिया था। उनका आरोप था कि इस प्रक्रिया में खुद चुनाव आयोग की भी मिलीभगत है। उन्होंने दावा किया कि उनके पास 100% सबूत हैं, जो इस बात को प्रमाणित करते हैं। उन्होंने कहा, “हमने 6 महीने तक जांच कराई है और जो सामने आया है, वह एटम बम जैसा है। आयोग में जो लोग इस प्रक्रिया में शामिल हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा क्योंकि वे देश के खिलाफ काम कर रहे हैं।”

आयोग का पलटवार: सबूत कहां हैं?

चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के इन बयानों को बेबुनियाद और तथ्यहीन बताया है। आयोग ने कहा कि अगर वाकई उनके पास इतने गंभीर प्रमाण हैं, तो उन्होंने अब तक कानूनी रूप से कोई कदम क्यों नहीं उठाया? आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आए एक साल से ज्यादा हो चुका है, और अब तक चुनाव परिणामों के खिलाफ कुल 10 याचिकाएं दायर की गई हैं, लेकिन कांग्रेस ने किसी भी सीट पर कोई आपत्ति नहीं जताई।

नामावली पर भी नहीं उठाई आपत्ति

चुनाव आयोग ने यह भी बताया कि निर्वाचक नामावली की प्रारूप और अंतिम सूची सभी राजनीतिक दलों को भेजी गई थी, जिसमें कांग्रेस भी शामिल थी। लेकिन कांग्रेस ने इस पर भी कोई आपत्ति नहीं जताई। आयोग का कहना है कि जब समय था तब कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई, और अब जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है।

Releated Posts

अमेरिकी टैरिफ के बीच भारत ने रूस से तेल खरीदना नहीं रोका

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 अमेरिकी टैरिफ और मीडिया अटकलों के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है—भारत…

पति को नपुंसक बताना मानहानि नहीं: बॉम्बे हाईकोर्ट

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025तलाक की कार्यवाही में लगाए आरोप वैध, पत्नी को संरक्षण का अधिकार बॉम्बे हाई…

कोलंबिया के पूर्व राष्ट्रपति अल्वारो उरीबे को 12 साल की नज़रबंदी की सजा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 बोगोटा: कोलंबिया के पूर्व राष्ट्रपति अल्वारो उरीबे (73) को प्रक्रियात्मक धोखाधड़ी और गवाहों…

अब भी चलन में हैं 2000 के नोट, RBI ने जारी किए ताज़ा आंकड़े

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के ताज़ा आंकड़ों से खुलासाभारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top