• Home
  • Uncategorized
  • चुनाव आयोग ने बीएलओ और पर्यवेक्षकों के पारिश्रमिक में बढ़ोतरी की, ERO-AERO को भी मिलेगा मानदेय
Image

चुनाव आयोग ने बीएलओ और पर्यवेक्षकों के पारिश्रमिक में बढ़ोतरी की, ERO-AERO को भी मिलेगा मानदेय

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025

भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने निर्वाचन व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों के लिए एक बड़ा निर्णय लिया है। आयोग ने बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) के पारिश्रमिक को दोगुना कर दिया है, वहीं बीएलओ पर्यवेक्षकों (Supervisors) के पारिश्रमिक में भी बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही, अब निर्वाचक नामावली रजिस्ट्रेशन अधिकारियों (EROs) और सहायक निर्वाचक नामावली रजिस्ट्रेशन अधिकारियों (AEROs) को भी विशेष मानदेय प्रदान किया जाएगा।

बीएलओ का पारिश्रमिक दोगुना

निर्वाचन आयोग ने निर्णय लिया है कि अब बीएलओ को प्रतिवर्ष ₹5,000 के स्थान पर ₹10,000 का मानदेय मिलेगा। यह बढ़ोतरी देशभर के लाखों BLO अधिकारियों को सीधे लाभ पहुंचाएगी, जो मतदाता सूची अपडेट, सत्यापन और मतदाता पहचान पत्रों के वितरण जैसे जमीनी कार्यों में लगे रहते हैं।

पर्यवेक्षकों और वरिष्ठ अधिकारियों को भी लाभ

बीएलओ पर्यवेक्षकों का पारिश्रमिक ₹7,000 से बढ़ाकर ₹14,000 कर दिया गया है। इन पर्यवेक्षकों की जिम्मेदारी होती है कि वे कई बीएलओ की कार्यप्रणाली की निगरानी करें और आवश्यक मार्गदर्शन दें। इससे ग्राउंड लेवल पर चुनावी तैयारियों में अधिक गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सकेगी।

इसके अलावा, निर्वाचन आयोग ने पहली बार ERO (Electoral Registration Officer) और AERO (Assistant Electoral Registration Officer) को भी अतिरिक्त मानदेय देने का फैसला लिया है। अब उन्हें निर्वाचक नामावली सुधार कार्यक्रम के दौरान किए गए कार्यों के लिए प्रोत्साहन स्वरूप निश्चित राशि मिलेगी।

उद्देश्य और असर

इस निर्णय का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन प्रणाली में कार्यरत कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाना, उनकी मेहनत का समुचित मूल्यांकन करना और उन्हें बेहतर कार्य निष्पादन के लिए प्रेरित करना है। यह कदम चुनाव सुधारों और व्यवस्थित, निष्पक्ष चुनाव संचालन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लिया गया यह निर्णय सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू होगा।

Releated Posts

अलीगढ़: गंगा पुस्तक परिक्रमा पहुंची मॉरीशस इंटरनेशनल स्कूल, विद्यार्थियों में दिखा अद्भुत उत्साह

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025। संजय सक्सेना :अलीगढ़, भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय पुस्तक न्यास…

अलीगढ़: राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में 1 अगस्त से स्नातक कक्षाएं शुरू

हिंदुस्तान मिरर, अलीगढ़ संजय सक्सेना– अलीगढ़:राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, अलीगढ़ में शुक्रवार, 1 अगस्त से विधिवत रूप…

ByByHindustan Mirror NewsJul 31, 2025

एएमयू के केमिस्ट्री विभाग में एमएससी छात्रों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 31 जुलाई 2025 अलीगढ़, 30 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड…

ByByHindustan Mirror NewsJul 31, 2025

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट: नाबालिग को “आई लव यू” कहना यौन उत्पीड़न नहीं

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 25 जुलाई 2025 छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का अहम फैसला: नाबालिग को “आई लव यू” कहना यौन…

ByByHindustan Mirror NewsJul 26, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top