हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़। भू-माफियाओं के खिलाफ न्याय की मांग को लेकर गरीब किसान नरेंद्र पाल सिंह और अमानत शरण का आमरण अनशन मंगलवार को नौवें दिन भी जारी रहा। दोनों किसान बैनामा सुदा जमीन पर जबरन कब्जे के विरोध में 29 सितंबर से जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठे हैं। लगातार बारिश, भूख और मच्छरों से लड़ते हुए भी उनका हौसला कमजोर नहीं पड़ा है।
नरेंद्र पाल सिंह, जो भाजपा पार्षद के भाई भी हैं, का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, वे धरना स्थल नहीं छोड़ेंगे। किसानों का आरोप है कि उनकी जमीन पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर लिया है, लेकिन प्रशासन कार्रवाई करने से बच रहा है। नौ दिन बीत जाने के बाद भी किसी अधिकारी ने धरनास्थल पर पहुंचकर उनकी बात नहीं सुनी।
किसानों की बिगड़ती तबीयत के बावजूद प्रशासनिक चुप्पी सवाल खड़े कर रही है। धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि यह इंसाफ की लड़ाई सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि हर उस किसान की है जिसकी आवाज सत्ता के गलियारों में दबा दी जाती है।
















