हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
दिल्ली से बिहार के पूर्णिया जा रही एक स्पेशल ट्रेन के पार्सल कोच में अचानक आग लग गई। यह घटना गाजियाबाद के पास हुई, जहां ट्रेन को तुरंत रोककर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का अभियान शुरू किया। कुछ ही समय में आग पर नियंत्रण पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
आग लगने के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं और आसपास धुएं का गुबार फैला हुआ है। वीडियो में अफरातफरी का माहौल भी नजर आ रहा है। आग बुझाने के बाद ट्रेन को आगे की यात्रा के लिए रवाना कर दिया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। रेलवे और स्थानीय प्रशासन मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं।













