हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: गुरुवार 3 जुलाई 2025
लखनऊ : पूर्व सांसद धनंजय सिंह को डबल मर्डर केस में राहत मिली है। जौनपुर की एक अदालत ने 15 साल पुराने इस मामले में सुनवाई पूरी करते हुए उन्हें निर्दोष करार दिया है। यह मामला वर्ष 2009 का है, जब जौनपुर जिले के केराकत थाना क्षेत्र में संजय निषाद और नंदलाल निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया था, और यह घटना राजनीतिक रूप से भी काफी संवेदनशील बन गई थी।
इस मामले में पुलिस ने तत्कालीन बाहुबली नेता और सांसद रहे धनंजय सिंह समेत कुल पांच लोगों को आरोपी बनाया था। प्रारंभिक जांच के बाद केस की गंभीरता को देखते हुए CBCID को इसकी जांच सौंपी गई थी। जांच एजेंसी ने साक्ष्यों के आधार पर चार्जशीट दाखिल की थी।
विचाराधीन अदालत में लंबे समय तक चली सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की दलीलें सुनी गईं। लेकिन, अदालत ने यह पाया कि धनंजय सिंह के खिलाफ हत्या का कोई ठोस सबूत नहीं मिला। गवाहों के बयान और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के अभाव में अदालत ने उन्हें संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया।
धनंजय सिंह की ओर से उनके वकीलों ने इसे न्याय की जीत बताया है। वहीं, पीड़ित पक्ष ने इस फैसले पर निराशा जताई है और आगे की कानूनी लड़ाई की बात कही है।
धनंजय सिंह उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक चर्चित चेहरा रहे हैं और उनके ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज रहे हैं। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में वे कई मामलों में बरी होते आए हैं। इस ताजा फैसले के बाद उन्हें बड़ी कानूनी राहत मिली है।