हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 13अप्रैल: 2025,
गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) – जिले के कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के खजुरगांवा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 19 वर्षीय युवक अंकुर द्विवेदी उर्फ गुडू ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने जहर खाने से पहले अपने मोबाइल फोन में एक वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे लोकल व्हाट्सएप ग्रुपों में वायरल कर दिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और परिजन गहरे सदमे में हैं।
गृह प्रवेश और जनेऊ के बाद आत्महत्या
अंकुर द्विवेदी ने आत्महत्या से महज चार दिन पहले अपने पिता द्वारा बनवाए गए नए घर में गृह प्रवेश और जनेऊ संस्कार में हिस्सा लिया था। परिवार इस धार्मिक और पारिवारिक उत्सव के बाद खुश था, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि अंकुर के मन में इतना गहरा अवसाद छिपा हुआ है।
माफी मांगते हुए बनाया आखिरी वीडियो
शनिवार 12 अप्रैल की दोपहर अंकुर ने सल्फास की गोलियां खा लीं। इससे पहले उसने अपने मोबाइल में एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपने परिवार और शुभचिंतकों से माफी मांगी। वीडियो में अंकुर ने कहा:
“मेरी जीने की तमन्ना अब खत्म हो गई है। मैं अपनी मर्जी से यह कदम उठा रहा हूं। किसी के दबाव में नहीं हूं। कृपया मेरे परिवार को परेशान न किया जाए।”
इस वीडियो को उसने दोपहर करीब तीन बजे लोकल व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
मौके पर पहुंचे परिजन, अस्पताल में हुई मौत
वीडियो वायरल होने के बाद परिजन और आसपास के लोग उसकी लोकेशन ट्रेस कर घटनास्थल पर पहुंचे। अंकुर को तत्काल गोरखपुर के गोरखनाथ क्षेत्र के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नशे की लत भी हो सकती है कारण
स्थानीय लोगों के अनुसार, अंकुर नशे का आदी भी था, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। इस बात को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि कहीं अवसाद और नशे की लत के चलते ही उसने आत्मघाती कदम तो नहीं उठा लिया।
पुलिस को नहीं मिली कोई शिकायत
कैम्पियरगंज थाना प्रभारी राकेश रोशन सिंह ने बताया कि उन्हें इस मामले में अब तक कोई लिखित शिकायत या तहरीर नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि अगर कोई शिकायत मिलती है तो मामले की हर पहलू से जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।