• Home
  • गाजीपुर
  • गाजीपुर को सीएम की सौगात: एक्सप्रेसवे जोड़ने और कॉरिडोर की घोषणा
Image

गाजीपुर को सीएम की सौगात: एक्सप्रेसवे जोड़ने और कॉरिडोर की घोषणा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मंगलवार 24 जून 2025

गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जिले को दो महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की सौगात दी और कई योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने ऐलान किया कि गंगा एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने का काम अंतिम चरण में है, जिसे जल्द मूर्त रूप दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने अंधऊ-चौकिया बाईपास को स्वीकृति दे दी है और कलेक्ट्रेट घाट से चितनाथ घाट तक नया घाट कॉरिडोर बनवाने के लिए डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) भी मंगवाई गई है।

सीएम योगी ने अधिकारियों संग समीक्षा बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए गाजीपुर की ऐतिहासिक और भौगोलिक महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “यह जनपद रामायण काल से लेकर अब तक ऐतिहासिक महत्व रखता है, लेकिन बीच में पहचान का संकट भी झेलना पड़ा था। आज पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज जैसी योजनाओं के जरिए गाजीपुर फिर से अपनी पहचान हासिल कर रहा है।”

उन्होंने बताया कि गाजीपुर में करीब 1100 करोड़ रुपये की परियोजनाएं पूर्ण या निर्माणाधीन हैं। मुख्यमंत्री ने महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर निर्माणाधीन नर्सिंग कॉलेज की प्रगति भी देखी। उन्होंने जल जीवन मिशन की भी समीक्षा की और निर्देश दिया कि गुणवत्ता के साथ हर घर को शुद्ध पेयजल की सुविधा दी जाए।

मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि हाल ही में सम्पन्न हुई 60,244 पुलिसकर्मियों की भर्ती प्रक्रिया में गाजीपुर से 1,534 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। उन्होंने इस उपलब्धि पर जिले के युवाओं और उनके परिवारों को बधाई दी और कहा कि यह प्रदेश के लिए गर्व की बात है।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार हर जनपद के संतुलित विकास के लिए प्रतिबद्ध है और गाजीपुर को ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आधुनिक विकास के केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में कार्य हो रहा है।

Releated Posts

फर्जी रक्तदान :समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष अक्षय यादव पद से हटाए गए

गाजीपुर: हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: गुरुवार 3 जुलाई 2025 समाजवादी पार्टी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गाजीपुर…

हनीमून मर्डर केस की आरोपी सोनम रघुवंशी वन स्टॉप सेंटर में रखी गई, भाई को नहीं मिली मिलने की इजाज़त

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: मंगलवार 10 जून 2025 गाजीपुर। हाई प्रोफाइल हनीमून मर्डर केस की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी…

ByByHindustan Mirror NewsJun 10, 2025

पति की हत्या की साज़िश रचने वाली सोनम रघुवंशी ग़ाज़ीपुर से गिरफ्तार, मेघालय में हनीमून के दौरान दी थी सुपारी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: सोमवार 9 जून 2025 शिलांग/गाजीपुर। मेघालय के शिलांग में हनीमून पर गए इंदौर निवासी राजा…

गाजीपुर: गोरखपुर एक्सप्रेस में बम की अफवाह से मचा हड़कंप, जांच के बाद मिली राहत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ गुरुवार 5 जून 2025 गाजीपुर, उत्तर प्रदेश गाजीपुर, उत्तर प्रदेश: बुधवार रात वाराणसी से…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top