हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़,
राज्यकर विभाग की विशेष अन्वेषण शाखा (एसआईबी) ने गुरुवार को तालानगरी सेक्टर-2 स्थित भाजपा नेता की फैक्ट्री एमआरएस इस्पात पर छापेमारी की। जांच में पता चला कि दिल्ली की एक फर्जी फर्म से 10 करोड़ रुपये की लोहे की खरीद दिखाई गई है। इस खरीद पर 1.62 करोड़ रुपये का इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) फर्म संचालक द्वारा लिया गया है। साथ ही कई संदिग्ध वित्तीय लेन-देन भी सामने आए हैं।

छापेमारी एडिशनल कमिश्नर (एसआईबी ग्रेड-2) अनिल कुमार राम त्रिपाठी के निर्देश पर, संयुक्त आयुक्त (एसआईबी) रश्मि सिंह राजपूत की अगुवाई में हुई। टीम ने सुबह 10 बजे जांच शुरू की, जो शाम 5 बजे तक चली। जांच के दौरान भाजपा के कई जनप्रतिनिधियों के फोन जांच अधिकारियों तक पहुंचे। एक जनप्रतिनिधि ने फैक्ट्री को अपना बताते हुए टीम से कार्रवाई रोकने को कहा, लेकिन अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जांच केवल लिखित आदेश पर ही समाप्त हो सकती है।

घटना के दौरान उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महानगर अध्यक्ष सतीश माहेश्वरी भी व्यापारियों के साथ मौके पर पहुंचे और जांच दस्तावेज देखने की मांग की। अधिकारियों ने उन्हें उच्चाधिकारियों द्वारा जारी आदेश दिखाया। टीम ने कार्रवाई पूरी कर दस्तावेज जब्त किए और फर्म को नोटिस जारी किया।
छापेमारी में भाजयुमो के महानगर कोषाध्यक्ष और फर्म संचालक ऋषभ गर्ग की मौजूदगी में जांच हुई। कार्रवाई में डीसी (एसआईबी) नीरज प्रकाश, अजीत सिंह, चंद्रशेखर सिंह, जितेंद्र आर्या समेत कुल 14 अधिकारी शामिल थे। यह जीएसटी छापा पूरे दिन शहर में चर्चा का विषय बना रहा।