हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
दक्षिण दिल्ली में दिल दहला देने वाली वारदात, नेब सराय इलाके में बुधवार सुबह का मामला
दिल्ली के नेब सराय इलाके में बुधवार (6 अगस्त) तड़के एक खौफनाक घटना सामने आई, जहां एक साधु के वेश में आया व्यक्ति अपनी ही पत्नी की हथौड़े से हत्या कर फरार हो गया। आरोपी की पहचान प्रमोद झा उर्फ पप्पू (60) के रूप में हुई है, जो बिहार के मुंगेर जिले का निवासी है। मृतका किरण झा (50) बीते 10 वर्षों से अपने पति से अलग अपने बेटे, बहू और नातिन के साथ दिल्ली में रह रही थीं।
साधु का वेश धरकर पहुंचा आरोपी, सोती पत्नी पर किया हमला
प्रमोद झा 1 अगस्त को बिहार से साधु की वेशभूषा में दिल्ली आया ताकि किसी को शक न हो और वह घर में घुस सके। उसने रात के समय सोती हुई पत्नी पर हथौड़े से हमला कर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। यह पूरी वारदात बुधवार सुबह करीब 4 बजे की है, जब बहू कमल झा ने किरण को खून से लथपथ हालत में कमरे में पाया।
घरेलू हिंसा से तंग आकर पत्नी ने छोड़ा था साथ
किरण अपने पति की वर्षों से हो रही घरेलू हिंसा से परेशान होकर बेटे दुर्गेश, बहू और नातिन के साथ अलग रह रही थीं। बेटा दुर्गेश इस समय बिहार के दरभंगा में एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी में कार्यरत है। प्रमोद झा के पास अब कोई स्थायी आय का स्रोत नहीं था और उसने अपनी पुश्तैनी ज़मीन भी बेच दी थी। वह चाहता था कि उसकी पत्नी उसके साथ वापस बिहार लौटे और कमाई में मदद करे, लेकिन किरण इसके लिए तैयार नहीं हुईं।
दो महीने पहले दिखाया था सुधरने का नाटक
परिवार की बेटी रोमा ने पुलिस को बताया कि पिता हमेशा मां के साथ मारपीट करता था। दो महीने पहले जब परिवार किसी अंतिम संस्कार में शामिल होने बिहार गया था, तब प्रमोद ने हिंसा छोड़ने का नाटक किया और दिखाया कि वह बदल गया है। लेकिन यह सब एक साजिश का हिस्सा था।
हत्या के बाद आरोपी फरार, पुलिस कर रही तलाश
हत्या के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया। घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में वह रात 12:50 बजे कपड़े बदलकर निकलते हुए दिखाई दिया। कमरे से हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा भी बरामद कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में दिल्ली के रेलवे स्टेशन, बस अड्डों सहित कई स्थानों पर दबिश दे रही है।
पूर्व नियोजित थी यह हत्या, पुलिस की जांच में खुलासा
पुलिस की प्रारंभिक जांच में साफ हो गया है कि यह हत्या पूर्व नियोजित थी। प्रमोद झा ने लगभग 10 साल के अलगाव के बाद इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया।