हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 19 नवम्बर 2025। जिले में डेंगू की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और स्वास्थ्य विभाग लगातार निगरानी व सतर्कता बनाए हुए है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि वर्तमान में जिले में बुखार या डेंगू का कोई व्यापक प्रकोप नहीं है। डेंगू के मरीज किसी एक क्षेत्र में केंद्रित न होकर विभिन्न इलाकों में मिले हैं, जिन पर विभाग की आरआरटी टीमें लगातार उपचार और मॉनिटरिंग कर रही हैं।
जिले में डेंगू की जांच के लिए एलाईजा तकनीक से परीक्षण की सुविधा एसएसएच लैब, मलखान सिंह जिला चिकित्सालय और जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध है। सभी लैब पूर्ण रूप से सक्रिय हैं तथा टेस्टिंग किट की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। सामुदायिक एवं नगरीय स्वास्थ्य केन्द्रों से सैम्पल नियमित रूप से इन लैबों में भेजे जा रहे हैं, जिनकी रिपोर्ट 24 से 48 घंटे में जारी कर दी जाती है।
वर्ष 2025 के आंकड़ों के अनुसार संभावित डेंगू रोगियों के 5023 सैम्पलों की जांच की गई, जिनमें 379 धनात्मक मिले। वहीं संभावित चिकनगुनिया के 285 सैम्पलों में 16 धनात्मक पाए गए हैं। सभी पॉजिटिव मरीजों पर केस-बेस्ड एक्टिविटी, ट्रैकिंग और निरोधात्मक कार्यवाही स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्काल की गई है। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर फीवर एवं संक्रामक रोग वार्ड, आवश्यक दवाइयाँ, बेड, मच्छरदानियाँ और निःशुल्क जांच सुविधाएँ उपलब्ध हैं।
इसके अतिरिक्त, फीवर रजिस्टर, र्यूमर रजिस्टर और फीवर आईपीडी रजिस्टर नियमित रूप से संचालित किए जा रहे हैं। मलखान सिंह जिला चिकित्सालय, जेएन मेडिकल कॉलेज तथा निजी पैथोलॉजी लैब्स द्वारा प्रतिदिन डेंगू पॉजिटिव मरीजों की जानकारी यूडीएसपी पोर्टल पर अपडेट की जा रही है, जिसे नगर निगम, पंचायत राज विभाग और जिला प्रशासन को निरोधात्मक कार्रवाई हेतु भेजा जा रहा है।
सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे घरों में जलभराव न होने दें और मच्छरों से बचाव के लिए सावधानियाँ अपनाएँ। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद है और जिले में किसी भी बीमारी का महामारी स्वरूप नहीं है।















