अलीगढ़, 12 नवम्बर 2025 : प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिलें मंत्री एवं जनपद अलीगढ़ के प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी 14 नवम्बर को अपरान्ह 2 बजे रामलीला मैदान से आरम्भ होने वाली राष्ट्रीय एकता पदयात्रा में प्रतिभाग करेंगे। यह पदयात्रा शहर के प्रमुख मार्गों — आर्य समाज रोड, मदार गेट, फूल चौराहा, बड़ा बाजार, सब्जी मंडी चौराहा, कनवरी गंज, फर्श बाजार, देहली गेट, घुड़िया बाग, बारहद्वारी, पत्थर बाजार, मीरी मिल प्याऊ, मामू भांजा, शीशियापाड़ा, दुबे का पड़ाव होते हुए डीएस कॉलेज तक पहुंचेगी और वहीं से पुनः रामलीला मैदान पर संपन्न होगी। इस पदयात्रा का उद्देश्य समाज में राष्ट्रीय एकता, सद्भाव और समरसता का संदेश देना है।
इसी दिन उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सदस्य श्री कामरान खान भी अलीगढ़ पधारेंगे। उनका ठहराव सर्किट हाउस में रहेगा और वे रात्रि 9 बजे मंजूरगढ़ी स्थित एक अतिथिगृह में शादी समारोह में शामिल होंगे।
इस बीच, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सुनहरी लाल ने दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनाओं की नई समय-सारणी जारी की है। छात्र 10 जुलाई से 20 दिसम्बर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जबकि मास्टर डाटा लॉक करने की अंतिम तिथि 25 नवम्बर निर्धारित की गई है।
साथ ही, भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा एनएसपी पोर्टल (PM YASASVI – Top Class School Education for OBC, EBC & DNT) पर संशोधित कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र 15 नवम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। संस्थानों द्वारा आवेदनों का सत्यापन 25 नवम्बर तक और नोडल अधिकारियों द्वारा 5 दिसम्बर तक किया जाएगा।















