प्रयागराज, हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की प्रतिष्ठित परीक्षा पीसीएस 2025 की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। इस वर्ष विज्ञापित पदों की संख्या में बड़ी बढ़ोतरी हुई है। प्रारंभिक विज्ञापन के अनुसार पीसीएस 2025 के लिए केवल 200 पदों पर आवेदन मांगे गए थे, लेकिन अब विभिन्न विभागों से आयोग को 920 रिक्त पदों की सूचना प्राप्त हो चुकी है। यानी पदों की संख्या साढ़े चार गुना से अधिक बढ़ गई है।
यह लगातार दूसरा वर्ष है जब पीसीएस के पदों की संख्या ने 900 का आंकड़ा पार किया है। इससे पहले पीसीएस 2024 में भी 220 पदों पर आवेदन मांगे गए थे, जो प्रारंभिक परीक्षा परिणाम घोषित होने तक बढ़कर 947 हो गए थे। आयोग के नियम के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा परिणाम घोषित होने से पूर्व तक शासन से मिलने वाली सभी रिक्तियां उसी भर्ती वर्ष में शामिल कर ली जाती हैं।
पदों की बढ़ोतरी से मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की संख्या भी बढ़ेगी, जिससे प्रतियोगी छात्रों के चयन के अवसर अधिक हो जाएंगे। आयोग इसी सप्ताह पीसीएस 2025 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित करने की तैयारी में है। परिणाम के बाद अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए अधिक पदों पर प्रतिस्पर्धा का अवसर मिलेगा, जिससे मेरिट की व्यापकता भी बढ़ेगी।
पिछले सात वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें तो पीसीएस की रिक्तियों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। कई वर्षों में 383, 453, 678, 988 तक पद पहुंचे, लेकिन 2024 और अब 2025 में रिक्तियों का 900 पार करना प्रतियोगियों के लिए बेहद राहतभरी स्थिति है।
बढ़ी हुई रिक्तियों से प्रतियोगी छात्रों में उत्साह है और वे बेहतर अवसरों के साथ आगामी चरणों की तैयारी में जुट गए हैं। आयोग के अनुसार, विभागों से रिक्तियां मिलना जारी है और अंतिम संख्या में और भी बदलाव संभव है।

















