• Home
  • बिजनौर
  • “मैं सनी मलिक हूं, खोपड़ी में सुराख कर दूंगा” — सिपाही की धमकी का वीडियो वायरल, व्यापारियों का थाने पर हंगामा
Image

“मैं सनी मलिक हूं, खोपड़ी में सुराख कर दूंगा” — सिपाही की धमकी का वीडियो वायरल, व्यापारियों का थाने पर हंगामा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 11अप्रैल: 2025:

बिजनौर, कोतवाली देहात:
कस्बे में एक कन्फैक्शनरी दुकानदार को धमकी देने और गाली-गलौज करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। वायरल वीडियो में कोतवाली देहात थाने में तैनात सिपाही सनी मलिक को दुकानदार शोभित जैन को गंदी गालियां देते और धमकाते देखा जा सकता है। सिपाही की धमकी— “मैं सनी मलिक हूं, खोपड़ी में सुराख कर दूंगा”— सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

घटना बृहस्पतिवार रात की है जब सनी मलिक और उनके साथी सिपाही जसवीर सिंह शोभित जैन की दुकान पर पहुंचे। किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो बाद में गाली-गलौज और धमकी में बदल गई।

वीडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार को व्यापारियों ने भारी संख्या में थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया और आरोपी सिपाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

व्यापारियों की चेतावनी:
पश्चिमी उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अरविंद बिश्नोई ने साफ कहा कि यदि सिपाही के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई, तो व्यापारी अनिश्चितकालीन बंदी करेंगे।

पुलिस की कार्रवाई:
एसपी ने तत्काल प्रभाव से सिपाही सनी मलिक को लाइनहाजिर कर दिया है और मामले की जांच सीओ नगीना अंजनी कुमार को सौंपी गई है। सीओ ने बताया कि जांच पूरी कर रिपोर्ट जल्द ही पुलिस अधीक्षक को सौंपी जाएगी।

थाने पर तहरीर देने पहुंचे व्यापारियों में वीरपाल सिंह, शिवम जैन, नसीम शम्सी, अंकित अग्रवाल आदि मौजूद रहे। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Releated Posts

दावत की खुशियां मातम में बदलीं: न बुलाए जाने पर नाराज़ पड़ोसी ने तंबू में लगाई आग, मारपीट तक पहुंचा मामला

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 13अप्रैल: 2025, नहटौर में खुशी का माहौल पल में ग़म में बदला उत्तर प्रदेश के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *