• Home
  • Delhi
  • मध्यप्रदेश: सतना में चोरी के शक में युवक की पिटाई, जेब से मिली सिर्फ रोटी और नमक
Image

मध्यप्रदेश: सतना में चोरी के शक में युवक की पिटाई, जेब से मिली सिर्फ रोटी और नमक

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

के सतना जिले से मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। जिले के सरदार वल्लभभाई पटेल जिला अस्पताल परिसर में दो युवकों ने चोरी के संदेह में एक गरीब युवक को लाठी-डंडों और घूंसे-लातों से बुरी तरह पीट डाला। यह पूरी घटना अस्पताल परिसर में आम लोगों की भीड़ के बीच हुई, लेकिन कोई भी युवक को बचाने आगे नहीं आया।

घटना तब और शर्मनाक हो गई जब पीड़ित युवक की तलाशी ली गई और उसकी जेब से सिर्फ दो सूखी रोटियां और नमक की एक छोटी सी पुड़िया निकली। इससे साफ हो गया कि वह कोई चोर नहीं बल्कि शायद भूख से परेशान एक मजबूर इंसान था, जो भोजन की तलाश में अस्पताल आया था।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पीड़ित युवक ने खुद को निर्दोष बताते हुए बार-बार विनती की, लेकिन हमलावरों ने उसकी एक न सुनी और उसे बुरी तरह पीटते रहे।

पुलिस ने अब इस मामले में दो आरोपियों की पहचान कर ली है और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना ने न केवल स्थानीय प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि समाज की संवेदनहीनता को भी उजागर किया है।

सवाल यह है कि क्या आज भी भूखमरी और गरीबी को अपराध की तरह देखा जा रहा है? क्या इंसानियत इतनी मर चुकी है कि दो रोटियों की तलाश करने वाले को भी बर्बरता से पीटा जाए?

यह घटना सिर्फ एक खबर नहीं, बल्कि हमारे समाज के गिरते मानवीय मूल्यों का आईना है।

Releated Posts

जम्मू-कश्मीर पूर्ण राज्य की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: राजनीतिक हलचल, अदालतों में अहम सुनवाई और फिल्मों पर विवाद आज देशभर में राजनीतिक और…

रेलवे का तोहफा: अब वंदे भारत में डिपार्चर से 15 मिनट पहले भी मिलेगा टिकट

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए एक बड़ी सुविधा की घोषणा की है। अब वंदे…

कलकत्ता हाईकोर्ट: जजों का रक्त पिपासु होना ठीक नहीं

कलकत्ता हाईकोर्ट: मृत्युदंड की जगह सुधारात्मक दृष्टिकोण अपनाना आवश्यक कलकत्ता हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण टिप्पणी में कहा कि…

रक्षाबंधन : 9 अगस्त को जानिए पूरे दिन के शुभ मुहूर्त, कौन से योग में बांधी जाएगी राखी ?

रक्षाबंधन 2025: 9 अगस्त को श्रवण नक्षत्र, सौभाग्य योग और सर्वार्थ सिद्धि योग में बांधी जाएगी राखी, जानिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top