हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 9 अप्रैल: 2025: अलीगढ़,
अलीगढ़, 9 अप्रैल – अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) की यूनिवर्सिटी वीमेन्स पॉलिटेक्निक की छात्राओं ने हाल ही में पुणे स्थित एमआईटी एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग में आयोजित 8वीं राष्ट्रीय स्तर की पोस्टर प्रस्तुति एवं परियोजना प्रतियोगिता ‘टेक्नोफिलिया-25’ में शानदार सफलता प्राप्त की।
देशभर के 25 से अधिक संस्थानों के प्रतिभागियों के बीच मुकाबला करते हुए, AMU की टीम ‘लीसा वोकल टेक’ ने डिप्लोमा श्रेणी में प्रथम पुरस्कार हासिल किया। टीम को उनकी अभिनव परियोजना ‘लीसाः ए वॉइस एंड कंट्रोल्ड लिफ्ट’ के लिए नकद पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।
इस विजेता टीम में इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार अभियांत्रिकी में डिप्लोमा के अंतिम वर्ष की छात्राएं – शालिनी कुमारी, कशिश खुशी, नर्गिस खातून और शैलेली भारद्वाज – शामिल थीं। इस परियोजना को श्री मोहम्मद काशिफ के मार्गदर्शन में तैयार किया गया।
‘लीसाः ए वॉइस एंड कंट्रोल्ड लिफ्ट’ एक वॉइस-एक्टिवेटेड लिफ्ट सिस्टम है, जिसे विशेष रूप से बुजुर्गों, दृष्टिहीनों और शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। इसकी नवोन्मेषी सोच और व्यावहारिक उपयोगिता के लिए प्रतियोगिता के निर्णायकों द्वारा इसे विशेष सराहना प्राप्त हुई।