हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खत्म होने के बाद अब 29 अक्टूबर से पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है। इस सीरीज में भारत की यंग ब्रिगेड ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी टीम को चुनौती देगी। खासकर भारत के उभरते बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पर सबकी नजरें टिकी हैं, जिन्होंने एशिया कप में शानदार बल्लेबाजी से सबका दिल जीता था।

पूर्व बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर ने कहा कि वनडे सीरीज में जोश हेजलवुड ने भारतीय बल्लेबाजों को मुश्किल में डाला था, लेकिन टी20 फॉर्मेट में अभिषेक शर्मा को रोक पाना आसान नहीं होगा। नायर के अनुसार, “जब अभिषेक फॉर्म में होते हैं तो उन्हें रोकना बेहद मुश्किल होता है। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शुरुआती छह ओवर में मैच का रुख बदल सकती है।” उन्होंने कहा कि अगर अभिषेक शुरुआती ओवरों में टिक गए, तो भारत 60 से 80 रन तक बना सकता है, जिससे टीम को मजबूत शुरुआत मिलेगी।
वहीं दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। वनडे सीरीज में उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था। पर्थ और एडिलेड की उछाल भरी पिचों पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। नायर का मानना है कि हेजलवुड के सामने खेलना अभिषेक के लिए बड़ी चुनौती होगी, लेकिन वह इस मौके को भुनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
नायर ने आगे कहा कि “यह अभिषेक शर्मा के लिए खुद को साबित करने का सुनहरा मौका है। उन्होंने IPL और विदेशी पिचों पर अच्छा अनुभव हासिल किया है। उनका माइंडसेट निडर है और वह ऑस्ट्रेलिया में अपना नाम बनाना चाहते हैं।”
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मुकाबला 29 अक्टूबर, बुधवार को खेला जाएगा। इस मैच में अभिषेक शर्मा बनाम जोश हेजलवुड की टक्कर सबसे दिलचस्प रहेगी।













