हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
भारत ने अमेरिका द्वारा टैरिफ बढ़ाने और सीमा शुल्क नियमों में बदलाव के बाद बड़ा कदम उठाते हुए 25 अगस्त से अमेरिका के लिए सभी डाक सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं। डाक विभाग ने शनिवार को घोषणा की कि 25 अगस्त से कोई भी डाक वस्तु अमेरिका नहीं भेजी जा सकेगी। इसका सीधा असर उन भारतीयों पर पड़ेगा जो अमेरिका में अपने परिजनों और परिचितों को सामान, दस्तावेज या उपहार भेजते रहे हैं।
डाक विभाग ने स्पष्ट किया है कि 29 अगस्त से अमेरिका जाने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय डाक वस्तुओं पर सीमा शुल्क लगेगा। यह शुल्क अंतर्राष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक शक्ति अधिनियम (IEEPA) टैरिफ ढांचे के अंतर्गत होगा। हालांकि 100 अमेरिकी डॉलर तक के उपहार वस्तुएं इससे मुक्त रहेंगी, लेकिन इन्हें भेजने के लिए अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा (CBP) तथा संयुक्त राज्य डाक सेवा (USPS) से अनुमति लेना अनिवार्य होगा।
संचार मंत्रालय ने कहा कि निलंबन केवल अस्थायी है और स्थिति सामान्य होने के बाद सेवाएं पुनः शुरू की जा सकती हैं। फिलहाल, पत्र, दस्तावेज और 100 डॉलर तक के गिफ्ट आइटम ही भेजे जा सकेंगे।
दरअसल, अमेरिकी प्रशासन ने 30 जुलाई को भारत पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। पहले 25 प्रतिशत और फिर अतिरिक्त 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाया गया, जिससे कुल 50 प्रतिशत का बोझ बढ़ गया। इसी भारी टैरिफ दबाव के चलते भारत ने यह कड़ा फैसला लिया। इस निर्णय से दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों पर भी असर पड़ सकता है।