हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने अपनी स्थापना के 40 वर्ष पूर्ण होने पर देशभर में उपलब्धियों और विस्तारित शैक्षणिक कार्यों को रेखांकित किया। विश्वविद्यालय की स्थापना 19 नवंबर 1985 को संसदीय अधिनियम के तहत हुई थी। यह विश्व का सबसे बड़ा दूरस्थ शिक्षा संस्थान है, जिसका उद्देश्य उच्च शिक्षा को सभी वर्गों तक सुलभ बनाना और मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा में मानकों का विकास करना है।
क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अजय वर्धन आचार्य ने बताया कि इग्नू समाज के वंचित वर्गों सहित सभी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अवसर प्रदान कर रहा है। विश्वविद्यालय देश की रोजगार आवश्यकताओं के अनुरूप डिग्री, डिप्लोमा व प्रमाणपत्र कार्यक्रम संचालित कर रहा है। वर्ष 1987 में केवल 4528 विद्यार्थियों से शुरू हुआ यह विश्वविद्यालय आज 40 लाख विद्यार्थियों तक पहुँच चुका है। वर्तमान में 350 ओडीएल पाठ्यक्रम और 44 ऑनलाइन कोर्स संचालित किए जा रहे हैं।
डॉ. आचार्य ने बताया कि अलीगढ़ क्षेत्रीय केंद्र की स्थापना 2008 में हुई, जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आठ जिले शामिल हैं। केंद्र में वर्तमान समय में आठ अध्ययन केंद्र संचालित हो रहे हैं। इग्नू नई शिक्षा नीति 2020, कौशल विकास, उद्यमशीलता, स्वच्छ अलीगढ़-स्वस्थ अलीगढ़ जैसे अभियानों पर भी काम कर रहा है।
इग्नू को शिक्षा मंत्रालय की रैंकिंग में प्रथम स्थान, एनएएसी से ए++ मान्यता, 1993 में कॉमनवेल्थ ऑफ लर्निंग का ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ पुरस्कार और 1999 में बेस्ट स्टडी मटीरियल अवॉर्ड भी प्राप्त हुआ। विश्वविद्यालय द्वारा ‘ज्ञानदर्शन’ चैनल का 24 घंटे प्रसारण किया जा रहा है, जबकि ‘स्वयंप्रभा’ के चार चैनल की जिम्मेदारी भी उसे दी गई है।
अलीगढ़ केंद्र में हर वर्ष दो बार प्रवेश और दो बार परीक्षा आयोजित होती हैं। साथ ही दिसंबर 2024 से जुलाई 2025 तक की गतिविधियों को ‘हिंदी न्यूज लेटर प्रथम’ में संकलित किया गया है। केंद्र विकसित भारत 2047 एवं विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के लक्ष्य पर भी कार्यरत है।















